रायपुर। महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू व छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) संदीप साहू ऐतिहासिक पर्यटन व छत्तीसगढ़ के प्राचीन स्थलों सिरपुर धाम पहुंचकर भगवान गंधेश्वर महादेव का दर्शन कर प्रदेश की समृद्धि की कामना की। साथ ही महासमुंद जिलाध्यक्ष धरमदास साहू व उनके कार्यकारणियों के नेतृत्व में बोल बम सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रावण महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर ख़ुशी से थिरक उठे।
श्रावण महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर खुशी से थिरके सांसद व तेलघानी विकास बोर्ड अध्यक्ष





