महासमुन्द। वॉट्सएप पर इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है। वॉट्सएप मैसेज में 25 लाख रुपए की लॉटरी लगने की बात कहकर भोलेभाले लोगों से ठगी का प्रयास किया जा रहा है। 7 अगस्त से शुरू हुए केबीसी (KBC) के नए सीजन के बाद ऑनलाइन फ्रॉड बढ़ गया है।
![]() |
इस नम्बर से आ रहा संदेश |
क्या है स्कैम
सोनी टीवी पर प्रसारित शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर व्हाट्सएप संदेश चलाया जा रहा है। ठग 25 लाख रुपये की लॉटरी देने का वादा करते हैं। इसके लिए व्हाट्सएप मैसेज का सहारा ले रहे हैं।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने कहा है “सावधान! सोशल मीडिया पर 25 लाख की केबीसी लॉटरी का वायरल मैसेज फर्जी है। अनजान नंबर से वॉट्सऐप पर प्राप्त संदेश पर अपने खाते की या निजी जानकारी नहीं दें। सावधान रहें, सतर्क रहें। सुरक्षित रहें”