आनंदराम पत्रकारश्री
महासमुन्द। ओडिशा के समीपवर्ती क्षेत्र सराईपाली-बसना के लिए एक कहावत प्रचलित है- "सराईपाली-बसना, देख-ताक के फसना"। महासमुन्द जिले के इस दूरवर्ती क्षेत्र में धोखाधड़ी की घटनाएं बहुतायात होती है। इस बार एक ऐसी कहानी प्रकाश में आई है, जो टीवी चैनल में प्रसारित होने वाली 'क्राइम पेट्रोल' को मात देने वाली है। खुद को बैंक में लेखाधिकारी बताकर विवाह किया। शादी के बाद नौकरी से बर्खास्त होने की मनगढ़ंत कहानी रची। डीएसपी बनने का झांसा दिया और साला-ससुर से लाखों रुपये ठग लिया।
![]() |
पुलिस गिरफ्त में आरोपित पिता-पुत्र |