![]() |
लाला साहू, अध्यक्ष |
लाला को 510 और ईश्वर को 385 मत मिले। महासचिव पद के लिए हुए त्रिकोणीय मुकाबले में मिनजुं साहू को 430, चमन साहू को 247 और फलेंद्र साहू को 209 वोट मिले। इस तरह मिनजुं साहू 183 मतों के अंतर से महासचिव निर्वाचित हुए। सहसचिव पद के लिए हुए सीधे मुकाबले में ठाकुर राम साहू को 647 और सालिक राम साहू को 214 वोट मिले। इस तरह 433 मतों के अंतर से ठाकुर राम सहसचिव चुने गए।