Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

राजिम भक्तिन माता समिति के लाला बने अध्यक्ष, मिन्जून महासचिव

 राजिम।  राजिम भक्तिन माता समिति राजिम (पंजीयन क्रमांक 3465) का चुनाव 3 जुलाई 2022 को हुआ । अध्यक्ष पद के लिए हुए सीधा मुकाबला में लाला साहू अध्यक्ष चुने गए। लाला साहू 510 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी ईश्वर साहू को 125 मतों के अंतर से पराजित कर अध्यक्ष चुने गए। 

लाला साहू, अध्यक्ष

लाला को 510 और ईश्वर को 385 मत मिले। महासचिव पद के लिए हुए त्रिकोणीय मुकाबले में मिनजुं साहू को 430, चमन साहू को 247 और फलेंद्र साहू को 209 वोट मिले। इस तरह मिनजुं साहू 183 मतों के अंतर से महासचिव निर्वाचित हुए। सहसचिव पद के लिए हुए सीधे मुकाबले में ठाकुर राम साहू को 647 और सालिक राम साहू को 214 वोट मिले। इस तरह 433 मतों के अंतर से ठाकुर राम सहसचिव चुने गए।

मिन्जून साहू, महासचिव

यह संस्था विगत 45 से अधिक वर्षों से संचालित है । इस संस्था में आजीवन सदस्यों सहित गरियाबंद, महासमुन्द, धमतरी एवं रायपुर जिला के 1 हजार से अधिक सदस्य मतदाता हैं । 
प्राप्त जानकारी अनुसार आज हुए मतदान में 80% मतदाताओं ने मतदान कर अध्यक्ष पद पर 510 मत देकर लाला साहू को अध्यक्ष, 430 मत देकर  मिंजून साहू को महासचिव और 647 मत देकर  ठाकुर राम साहू को सहसचिव निर्वाचित किया है । मतदान 11 बजे से 3 बजे तक हुआ। कुछ प्रत्याशी एकल नामांकन होने से पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे ।  समाजजनों ने श्रीसंगम राजिमधाम की अधिष्ठात्री माता पद्मावती (राजिम भक्तिन माता) के महात्म्य को जन-जन तक पहुंचाकर साहू समाज की श्रीवृद्धि में बढ़ोतरी करने का आग्रह किया है। 
Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.