आंध्र प्रदेश के सत्यसाईं जिले में बड़ा और दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां हाईटेंशन तार गिरने से एक ऑटो में आग लग गई। ऑटो में खेतों में काम करने जा रहे मजदूर बैठे थे। इनमें से 7 लोगों की झुलसकर मौत हो गई है। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका इलाज जारी है। वहीं ड्राइवर और 5 अन्य सवारियों ने ऑटो से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने बताया कि पास के गांव के किसान ने मजदूरों को बुलाया था। ये सभी एक सेवन सीटर ऑटो में बैठकर जा रहे थे। अचानक बिजली का तार गिरा और ऑटो में आग लग गई।
बताया जा रहा है कि ऑटो पर हाईटेंशन लाइन गिरने से 7 लोग जिंदा जल गए। आग इतनी भीषण थी कि इन्हें बचने तक का समय नहीं मिल पाया। तड़ीमारी मंडल के चिल्लाकोंडायपल्ली गांव के पास हादसा हुआ, जब पुलिस पहुंची तो 7 लोग जिंदा जल चुके थे। पुलिस के मुताबिक सभी मजदूर थे। खेतों पर काम करने जा रहे थे। लक्ष्मी नाम की एक महिला को बचा लिया गया है, लेकिन उसकी हालत नाजुक है। मरने वाले गुड्डमपल्ली गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई।
CM ने जताया दुख
तार गिरने के बाद ऑटो आग की लपटों से घिर गया था। किसी तरह से 5 लोग निकलकर भागे। 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। घटना को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने दुख जताया है। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। बता दें कि सभी मजदूर दूसरे गांव में काम के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ही ये हादसा हो गया।