कर्नाटक के धारवाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं। दरअसल, एक वाहन पेड़ से जा टकराया। पुलिस ने बताया कि 21 लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वाहन से बेनकानकाटट्टी गांव जा रहे थे। इसी बीच ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन पेड़ से जा टकराया। 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि तीन की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई।
![]() |
कर्नाटक सड़क हादसा |
इससे पहले महाराष्ट्र के चंद्रपुर में तेज रफ्तार ट्रक और पेट्रोल टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे ट्रक में बैठे 7 लोग और पेट्रोल टैंकर में बैठे 2 लोग जिंदा जल गए। ट्रक लकड़ियों से भरा था, इसलिए आग को फैलने में ज्यादा वक्त नहीं लगा।
6 मई को सड़क हादसे में 7 की मौत
महाराष्ट्र में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। 6 मई को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले की कोपरगांव तहसील में कंटेनर रिक्शे से टकरा गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के मुताबिक कोपरगांव तहसील के दौच खुर्द इलाके में जगदे फाटा कोपरगांव हाईवे पर पगारे वस्ती के पास रिक्शे को एक कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
टेंपो और पिकअप के बीच टक्कर में 6 लोगों की मौत
इससे पहले महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक टेंपो को पिकअप वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी, जिससे टेंपो में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये हादसा मालेगांव तालुका के चंदनपुरी के पास हुआ था। दरअसल, चालीसगांव तालुका के मुंदखेडा के रहने वाले श्रद्धालु चंदनपुरी के खंडेराव महाराज का दर्शन कर टेंपो से लौट रहे थे, तभी गिगाव फाटा से आ रहे एक पिकअप वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे टेंपो में सवार छह लोगों की मौत हो गई थी। जबकि चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए थे।