Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: रेलवे ने छत्तीसगढ़ की 36 ट्रेनों को फिर किया रद्द, एक महीने तक यात्रियों को होगी भारी परेशानी

अगर आप भी इन दिनों भारतीय रेलवे द्वारा यात्रा करने जा रहे हैं तो पहले एक बार अपनी ट्रेन के बारे में पता कर लें। क्योंकि रेलवे ने फिर कई ट्रेनों को रद्द (Train cancelled) करने का फैसला लिया है। रेलवे ने छत्तीसगढ़ की करीब 36 ट्रेनों को फिर रद्द कर दिया है। रेलवे बोर्ड ने जून महीने में 36 ट्रेनों को एक महीने के लिए कैंसल कर दिया है। अप्रैल और मई की तरह जून में भी यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ट्रेनें कैंसल होने के बाद यात्रियों को समर वेकेशन के सीजन में एक बार फिर से अपनी यात्रा कैंसल करनी पड़ेगी।

देशभर में कोयला संकट की समस्या को देखते हुए रेलवे ने माल लदान को प्राथमिकता देते हुए अप्रैल और मई महीने में 36 ट्रेनों को कैंसल कर दिया था। इसके चलते छत्तीसगढ़ से दूसरे राज्यों में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई थी। इस बीच रेलवे ने 23 अप्रैल से 22 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को फिर से रद्द करने का आदेश जारी किया था। रेलवे के इस फैसले का प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विरोध जताया। इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं ने ट्रेनों को कैंसल करने का विरोध करते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी, लेकिन रेलवे पर इसका कोई असर नहीं हुआ। यही वजह है कि बिना किसी कारण के रेलवे ने अप्रैल में रद्द की गई ट्रेनों का परिचालन अब जून तक कैंसल करने का आदेश जारी कर दिया है।

यात्रियों को हो रही कई तरह की परेशानी


रेलवे प्रशासन ने बिलासपुर जोन और यहां से गुजरने वाली जिन ट्रेनों को रद्द किया है वे आम जनता के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इनमें से बिलासपुर जोन की एक्सप्रेस और मेमू-डेमू तो यहां की जनता के लिए लाइफ लाइन के समान हैं। खासकर वे ट्रेनें जो बिलासपुर-कटनी रूट पर चलती हैं। ज्यादातर ट्रेनें इसी रूट की है। बिलासपुर-भोपाल, बिलासपुर-रीवा जैसी ट्रेन को काफी महत्वपूर्ण हैं। इसके अलावा मेमू लोकल भी बहुत मायने रखती है। ये सभी ट्रेनें उसलापुर, घुटकू, कलमीटर, करगीरोड कोटा, सल्का, बेलगहना, टेंगनमाड़ा, खोंगसरा,खोडरी, सारबहरा, पेंड्रारोड, अनूपपुर होते हुए शहडोल तक काफी महत्वपूर्ण हैं। अधिकांश ट्रेनों को रद्द कर कोयले की सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है।

ये है रद्द होने वाली रेल गाड़ियां

25 मई से 24 जून तक बिलासपुर और भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 24 मई से 23 जून तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 25 मई से 24 जून तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 24 मई से 23 जून तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 25 मई से 24 जून तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें भी रहेंगी रद्द

इसी तरह 30 मई और 6,13, 20 जून को नांदेड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12767 नांदेड- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 1, 8,15, 22 जून को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12768 सांतरागाछी- नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।25 मई व 1, 8, 15, 22 जून को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 26 मई से 2, 9, 16, 23 जून को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 26, 30 मई और 2, 6, 9, 13, 16, 20, 23 जून को गाड़ी संख्या 12880 भुनेश्वर एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भुवनेश्वर रद्द रहेगी। 

ये ट्रेनें भी रद्द

25, 28 मई और 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22 जून को (11) गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी रद्द रहेगी। 24, 31 मई और 7, 14, 21 जून को गाड़ी संख्या 22866 पुरी-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस पुरी से रद्द रहेगी। 26 मई और 02,09,16,23 जून को गाड़ी संख्या 22865 एलटीटी पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से रद्द रहेगी। वहीं 27, 28 मई और 2, 3, 10, 11, 17, 18 जून को गाड़ी संख्या 12812 हटिया एलटीटी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 29, 30 मई और 5, 6, 12, 13, 19, 20 जून को गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से रद्द रहेगी। 29 मई और 5, 12,19 जून को गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से रद्द रहेगी। 

विशाखापटनम साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से रद्द

31 मई और 07,14,21 जून को गाड़ी संख्या 22848 एलटीटी विशाखापटनम साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से रद्द रहेगी। 24, 30, 31 मई और 6, 7, 13, 14, 20, 21 जून को गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर -भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से रद्द रहेगी। 28 मई और 2, 4, 9, 11, 16, 18, 23, 25 जून को गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी से रद्द रहेगी। 26, 28 मई और 2, 4, 9, 11, 16, 18, 23 जून को गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर- बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से रद्द रहेगी। 29, 31 मई और 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26 जून को गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर- बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर से रद्द रहेगी। रद्द होने वाली 

ये पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें रद्द

रेलवे के मुताबिक 25 मई से 24 जून तक बिलासपुर और रायगढ़ रवाना होने वाली गाडी संख्या 08738/08737 बिलासपुर –रायगढ़ – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 25 मई से 24 जून तक बिलासपुर और शहडोल रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 24 मई से 23 जून तक गाड़ी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर से रद्द रहेगी। 25 मई से 24 जून 2022 तक गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल डोंगरगढ़ से रद्द रहेगी। 25 मई से 24 जून तक इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08754 इतवारी –रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 

रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द

25 मई से 24 जून तक रामटेक से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08755 रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 25 मई से 24 जून तक रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08705 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 25 मई से 24 जून तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08706 डोंगरगढ़-रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 24 मई से 23 जून 2022 तक गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से रद्द रहेगी। 25 मई से 24 जून तक गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा से रद्द रहेगी। 

ये ट्रेनें भी रहेंगी प्रभावित

25 मई से 24 जून तक गाड़ी संख्या 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस कोरबा-गेवरा रोड़ के मध्य रद्द रहेगी। समर वेकेशन में यात्रियों को नहीं मिल रही है जगह एक तरफ समर वेकेशन के बीच में ट्रेनें रद्द होने के बाद यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल रही थी। ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ खचाखच भरी थीं। वहीं अब फिर से एक माह के लिए बड़ी संख्या में एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। ट्रेनों में टिकट बुकिंग कराने वाले यात्रियों को या तो यात्रा रद्द करनी होगी या फिर उन्हें टिकट कैंसिल कराकर दूसरी ट्रेनों में टिकट बुक करानी होगी।

अपने ट्रेन के बारे में पहले ही कर लें पता

कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन या लैपटॉप के साथ इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए। रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन को चुनें। कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें और इसके बाद ही स्टेशन के लिए निकलें। तीनों लिस्ट चेक करके ही घर से बाहर निकलें।  

यात्रियों को हो सकती है परेशानी

इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी हो सकती है, लेकिन भारतीय रेलवे का कहना है कि संचालन कारणों की वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है। इसलिए आप यात्रा करने से पहले एक बार अपनी ट्रेन के बारे में पता कर लें। ताकि आपको कोई परेशानी न हो।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.