Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

देश के दूसरों राज्यों की तरह राजस्थान भी दिन-ब-दिन सड़क हादसों का गढ़ बनता जा रहा है। प्रदेश के किसी न किसी जिले से रोजाना सड़क दुर्घटना की खबर रोजाना सामने आ रही है। ताजा मामला जयपुर का है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। दरअसल, दादा, बहू और पोती बाइक पर सवार होकर धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। उनके साथ दो साल का पोता भी था, वह सुरक्षित बच गया।

सदर थाना प्रभारी हरिराम ने बताया कि बनेठा थाना इलाके के रामनगर के रहने वाले कैलाश धाकड (उम्र 55) अपने बेटे ओमेश के ससुराल धुआंकला में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। कैलाश धाकड़ के साथ बाइक पर उनकी बहू दुर्गा देवी (उम्र 27), पोता हिमांशु (उम्र 2) और पोती डारवी (उम्र 6) भी थे। इस दौरान चंदलाई और तारण के बीच पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। 

हादसे में दुर्गा देवी और उसकी 6 साल की बेटी डारवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कैलाश धाकड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कैलाश धाकड़ को इलाज के लिए सआदत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर्स ने एक घंटे बाद कैलाश धाकड़ को भी मृत घोषित कर दिया। हादसे में 2 साल का मासूम हिमांशु बच गया है। 

वहीं पुलिस ने तीनों शवों का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव परिजनों को सौंप दिए गए। हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है। 

नियमों की अनदेखी से बढ़ रहा सड़क हादसा

भारत में सुरक्षित यात्रा करने के लिए भारत सरकार ने लोगों की जीवन सुरक्षा के लिए यातायात के नियम ( Traffic rules) बनाए हैं, जिन नियमों का पालन करना हर भारतीय का परम कर्तव्य है, लेकिन वर्तमान समय में सड़क दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि इन्हीं यातायात के नियम की अनदेखी के कारण हुआ है।

सालाना डेढ़ लाख लोगों की मौत

बता दें कि भारत में दुनिया के एक फीसदी वाहन हैं, लेकिन सड़कों पर वाहन दुर्घटनाओं के चलते विश्वभर में होने वाली मौतों में 11 प्रतिशत मौत भारत में होती हैं। विश्वबैंक की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। भारत में सालाना करीब साढ़े चार लाख सड़क हादसे होती हैं, जिनमें डेढ़ लाख लोगों की मौत होती है।

सड़क हादसों से हर 4 मिनट में एक मौत

रिपोर्ट के मुताबिक 'सड़क हादसों में हताहत होने वाले लोगों में सबसे ज्यादा भारत के होते हैं। भारत में दुनिया के सिर्फ एक फीसदी वाहन हैं, लेकिन सड़क दुर्घटनाओं में दुनिया भर में होने वाली मौतों में भारत का हिस्सा 11 प्रतिशत है। देश में हर घंटे 53 सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और हर 4 मिनट में एक मौत होती है।'

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.