Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

प्रचार के अंतिम दिन कार्यकर्ताओं के साथ अग्नि ने दी घर-घर दस्तक

Document Thumbnail

महासमुंद। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर ने बीज निगम के डायरेक्टर जालम सिंह पटेल, महासंमुद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ डोर-टू-डोर प्रचार किया।  अपने प्रभार क्षेत्र के झुरानदी, बाईकटोरी, बाबू नवागांव, लंझियाटोला, कोहलाटोला, बघमर्रा आदि गांवों में निगम अध्यक्ष चंद्राकर ने घर-घर दस्तक दी और खैरागढ़, छुईखदान, गंडई को संयुक्त जिला बनाने के लिए कांग्रेसी प्रत्याशी यशोदा वर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। 

चंद्राकर के साथ उनके प्रभार क्षेत्र में महासमुंद क्षेत्र के बड़ी संख्या में कांग्रेसजन डटे हुए हैं। उनमें बसंता ठाकुर जिला पंचायत सभापति, निगम अध्यक्ष के प्रतिनिधि नारायण नामदेव, सिरपुर के पूर्व सरपंच थनवार यादव, तुमगांव के पार्षद विजय बांदे, पूर्व पार्षद शिव यादव, संतोष बंजारे, महासमुंद के पूर्व पार्षद राजू साहू, स्वप्निल धर्मेंद्र महोबिया, शंकर लाल कौशिक आदि शामिल हैं। 

इन्होंने किया चुनाव प्रचार

वहीं क्षेत्र के प्रमुख कांग्रेसीजन पूर्णेन्द्र तिवारी, प्रमोद महोबिया, जनपद उपाध्यक्ष ललित महोबिया, छुईखदान ब्लॉक युवक कांग्रेस के अध्यक्ष वैभव महोबिया समेत कार्यकर्ताओं की टीम  चंद्राकर के दिशा-निर्देश में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.