Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

साहू समाज का जिला स्तरीय कर्मा जयंती समारोह और शोभायात्रा, गृहमंत्री होंगे शामिल

महासमुंद। पापमोचनी एकादशी 28 मार्च से शुरू हुई कर्मा जयंती समारोह का समापन जिला स्तरीय कार्यक्रम से 20 अप्रैल को होगा। इस दिन महासमुंद में संध्या 4:30 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। नगर भ्रमण के बाद स्थानीय हाईस्कूल मैदान में शोभायात्रा विसर्जित होगी। शोभायात्रा नेहरू चौक, बाजार वार्ड, गांधी चौक, विठोबा टॉकीज चौक ,अंबेडकर चौक होते हुए वापस हाईस्कूल मैदान पहुंचेगी। जहां तैलिक वंश की अधिष्ठात्री देवी माता कर्मा व भामाशाह की महाआरती की जाएगी। 

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री व महासमुंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू मौजूद रहेंगे ।अध्यक्षता साहू समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू करेंगे। मुख्य वक्ता समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मोतीलाल साहू होंगे। प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में उक्ताशय की जानकारी देते हुए साहू समाज के जिला अध्यक्ष धरमदास साहू , युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आनंद साहू, नंदकुमार साहू ,मोहन साहू, पवन साहू व मेहत्तरूराम साहू ने बताया कि विशेष अतिथि महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू होंगे।

करीब 5 हजार समाजिकजन जुटेंगे

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष थानेश्वर साहू ,विपिन साहू व पूर्व सांसद चंदूलाल साहू भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे । समाज के जिलाध्यक्ष धरमदास साहू ने बताया कि महाआरती के बाद अतिथियों का उद्बोधन होगा । पश्चात प्रसादी का वितरण होगा। इसके बाद अनुज शर्मा नाइट की रंगारंग प्रस्तुति होगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस आयोजन में जिलेभर के सामाजिक प्रतिनिधि भाग लेंगे । करीब 5 हजार समाजिकजन जुटेंगे।

कार्यक्रम को लेकर सामाजिक जनों में खासा उत्साह

हाई स्कूल मैदान में तैयारी शुरू हो गई है । पापमोचनी एकादशी से पूरे जिले में अलग-अलग स्थानों पर कर्मा जयंती मनाया जा रहा है। 21 अप्रैल को भामाशाह जयंती है इसलिए 20 अप्रैल को जिला स्तरीय कार्यक्रम कर्मा एवं भामाशाह जयंती के रूप में आयोजित किया जा रहा है । वैसे 21 अप्रैल को बसना में अलग से भव्य  भामाशाह जयंती मनाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर सामाजिक जनों में खासा उत्साह है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.