Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष रश्मि ने की 'अंगना में शिक्षा कार्यक्रम' की शुरुआत

महासमुंद: कोरोनाकाल के दौरान स्कूल बंद होने के बाद जिले के कुछ शिक्षकों ने छात्रों की पढ़ाई करवाने के लिए नवाचार करते हुए अंगना में शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों द्वारा अपने घरों के आंगन में या किसी सामुदायिक भवन में बच्चों और उनके माताओं के साथ एक नई कोशिश शुरू की गई, जिससे कोरोना काल में लगभग ठप्प पड़ गई शिक्षा व्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए बच्चों में एक नई जागृति पैदा की।

कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं के परिवारों के सदस्यों ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने बच्चों की पढ़ाई और भविष्य के लिए सभी माताओं ने सहयोग प्रदान किया। परिजन बच्चों को किस तरीके से पढ़ाना है इस संदर्भ में शिक्षकों के साथ सतत संपर्क में रहे, जिस कारण से आज इस कार्यक्रम के दरमियान उन माताओं को भी "स्मार्ट माता" के रूप में चयनित करके पुरस्कार वितरण किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी मुख्य अतिथि कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, विशेष अतिथि खिलावन बघेल अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी,पार्षद अमन चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, पूर्व पार्षद दशोदा ध्रुव,शाला विकास समिति के अध्यक्ष जीवन सोनी समेत विद्यालय के प्राचार्य गण प्रधान पाठक शामिल हुए। 

वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारीगण और शिक्षक शिक्षिकाओं साथ-साथ छात्र छात्राओं के माता भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के उद्बोधन में डॉ.रश्मि चंद्राकर ने कहा कि शिक्षक और माताओं के द्वारा छात्र-छात्राओं के भविष्य के लिए जो मेहनत पढ़ाई के संदर्भ में किया जा रहा है वह वाकई तारीफ ए काबिल है, क्योंकि माता ही पहली शिक्षक होती है और पहली शिक्षक माता और स्कूल की शिक्षक जब मिल के बच्चों की पढ़ाई के बारे में सोचती है तो निश्चित तौर पर उस बच्चे का सर्वांगीण विकास होने से कोई नहीं रोक सकता।

 गोमती साहू ने जताया आभार

विशेष अतिथि खिलावन बघेल ने कहा की घर में माताओं की महती जिम्मेदारी यह भी है की बच्चों के द्वारा क्या किया जा रहा है उसका आचरण व्यवहार का विकास किस तरह होना चाहिए, जिससे समाज में वह एक जबाबदार नागरिक बन सकें। इस पर भी माताओं को ध्यान देने की आवश्यकता है। नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग ने अपने उद्बोधन में सभी माताओं को बधाई दी और उनके बच्चों के  उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए "अंगना म शिक्षा" का महत्व बताया। कार्यक्रम का संचालन भारती सोनी और खेमिन साहू ने किया। वहीं गोमती साहू ने आभार जताया। 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.