Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

अपने बच्चों को अच्छा शिक्षा-संस्कार दें : अग्नि चंद्राकर

महासमुंद। केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर झलप क्षेत्र के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने झलप में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा की साथ ही झलप और पचरी में आयोजित रामायण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए  चंद्राकर ने कहा कि हमें रामायण से शिक्षा लेकर रामायण के सुपात्रों से शिक्षा लेते हुए अच्छे चरित्रों को अपने आचरण में ढालना चाहिए। अपने बच्चों को अच्छा शिक्षा-संस्कार दें।

आज के परिवेश में यह जिम्मेदारी खासकर माताओं पर और भी अधिक हो जाती हैं। इस अवसर पर आयोजक समितियों द्वारा चंद्राकर को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।  इस अवसर पर मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के सदस्य मोहित ध्रुव, लखन डडसेना, नारायण नामदेव, जनपद सभापति हेमंत डडसेना, खोमन डडसेना, टीकम निषाद, रवि साहू, सरपंच पचरी हेमलता डडसेना और पूर्व सरपंच चूड़ामणि डडसेना मौजूद रहे।

ये भी रहे उपस्थित 

पूर्व सरपंच कछारडीह संतोष साहू, उपसरपंच पाटनदादर मोहन ध्रुव, सोनू राज, महेंद्र सलूजा, नरेंद्र कौशिक, राजा खोसा, कार्तिक पटेल, रामपुर सरपंच कुलेश पटेल, पूर्व सरपंच देव कुमार टंडन, उपदेश मार्कण्डेय, राजेश डडसेना, भागीरथी मार्कण्डेय, कौशल देवांगन, गायत्री पटेल, ताराबाई पटेल, भागवत यादव, जितेंद्र ध्रुव, रंजीत यादव, यादराम पटेल, देवनारायण पटेल, गणेश देवांगन, श्यामसुंदर देवांगन सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.