Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में गेहूं के रकबे में हुई पौने तीन गुना की बढ़ोत्तरी

छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी नीतियों और किसानों को दी जा रही सहूलियत के चलते राज्य में खेती-किसानी की स्थिति में तेजी से बदलाव आ रहा है। बीते 3 सालों में छत्तीसगढ़ में गेहूं की खेती को लेकर किसानों का रूझान बढ़ा है। गेहूं का रकबा औसत एक लाख हेक्टेयर से बढ़कर पौने तीन लाख हेक्टेयर हो गया है। गेहूं के रकबे में यह बढ़ोत्तरी लगभग पौने तीन गुना है। रबी साल 2016-17 और 2017-18 में राज्य में औसत रूप से एक लाख हेक्टेयर में गेहूं की खेती होती थी, जो कि साल 2020-21 में बढ़कर 2 लाख 27 हजार हेक्टेयर तक पहुंच गया। 

इस साल रबी सीजन में 2 लाख 77 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बोआई के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 2 लाख 32 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बोआई हो चुकी है। आगामी एक पखवाड़े में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत रकबे में गेहूं की बोआई पूरी होने की उम्मीद है। कृषि विभाग के अनुसार बीते तीन सालों में राज्य के बेमेतरा जिले में गेहूं के रकबे में साढ़े तीन गुना से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है। बेमेतरा जिले में तीन साल पहले औसतन 15 हजार हेक्टेयर गेहूं की खेती होती थी, जो कि वर्तमान में बढ़कर 55 हजार हेक्टेयर से ज्यादा हो गई है। 

वर्तमान में 13 हजार हेक्टेयर से ज्यादा

राजनांदगांव जिले में गेहूं का रकबा साल 2017-18 में 12800 हेक्टेयर था, जो कि साल 2021-22 रबी सीजन में बढ़कर 33,520 हेक्टेयर हो गया है। कवर्धा जिले में भी गेहूं के रकबे में दो गुना से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है। कवर्धा जिले में साल 2017-18 में औसतन 7 हजार हेक्टेयर में गेहूं की खेती होती थी, जो कि वर्तमान में 13 हजार हेक्टेयर से ज्यादा हो गई है। 

कोरिया में 4000 हेक्टेयर में गेहूं की बोनी 

दुर्ग जिले में रबी साल 2017-18 की तुलना में गेहूं का रकबा 6780 हेक्टेयर से बढ़कर 18310 हेक्टेयर तक पहुंच गया है। धमतरी जिले में इस साल 18800, मुंगेली जिले में 12060, रायगढ़ में 18000, बलरामपुर में 24000, जांजगीर में 7000, बिलासपुर में 6430, सूरजपुर जिले में 12620, सरगुजा में 12000, कांकेर में 3 हजार, जशपुर में 3850, रायपुर में 6880, बलौदाबाजार में 6720, महासमुंद में 5160, गरियाबंद में 2730, कोरिया में 4000 हेक्टेयर में गेहूं की बोनी की जा रही है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.