Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

तहसील कार्यालय में स्थापित करें शास्त्री जी की मूर्ति, नागरिक कल्याण समिति की बैठक में हुई मंत्रणा

महासमुंद। कचहरी चौक स्थित साहू होटल के हाल में छत्तीसगढ़ नागरिक कल्याण समिति रायपुर की पंजीयन के बाद प्रथम बैठक  हुई। 13 मार्च को आयोजित बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक का संचालन कर रहे  धर्मेंद्र महोबिया ने समिति के गठन के संबंध में, समाज में शोषित और पीड़ितों को न्याय दिलाने और भ्रष्टाचार व अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करने का आह्वान किया।

उन्होंने बताया कि इन्हीं उद्देश्यों के लिए ही इस समिति का पूरे प्रदेश में विस्तार किया गया है और पंजीयन कराकर विधिवत गठन किया गया है। इसके माध्यम से सामाजिक और रचनात्मक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समिति किस प्रकार पीड़ितों का सहयोग कर न्याय दिलवाने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है।

सोसायटी को सूचना भेजने का फैसला 

बैठक में अनेक प्रस्ताव पर विचार मंथन कर निर्णय लिया गया। जिसमें पंजीयन पश्चात कार्यकारिणी का गठन कर जल्द ही रजिस्ट्रार, फर्म्स एंड सोसायटी को सूचना भेजने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही बेलसोंडा (महासमुंद) रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण के लिए केंद्र सरकार को बजट में प्रावधान करने की मांग पत्र भेजने का निर्णय लिया गया। कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर निर्माणाधीन गार्डन का नाम नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नाम पर करने , पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी की मूर्ति को सम्मानजनक ढंग से तहसील कार्यालय के पुराने परिसर में स्थापित करने के लिए ज्ञापन देने संबंधी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। 

बैठक में ये रहे मौजूद 

बैठक में प्रमुख रूप से ललित चन्द्रनाहू,पंकज साहू , धर्मेंद्र महोबिया,मनोहर ठाकुर,योगेंद्र चंद्राकर,संतोष चंद्राकर,मोहन शर्मा, सतीश सोनकर,अश्वन्त तुषार साहू,प्रशांत श्रीवास्तव,सुश्री गीता गोहिया,उदित राठौड़,सुमन साहू ,बलदाऊ चंद्राकर,शिवा सिंह राजपूत,सागर सोनवानी,दुर्योधन सिंह राजपूत,मनीष श्रीवास्तव, महेंद्र जैन,घनश्याम साहू,गजानंद साहू,राजेश जैन आदि उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.