छत्तीसगढ़ में कोरोना के हालात दिन-ब-दिन खतरनाक होते जा रहे हैं। प्रदेश में रोजाना नए मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग और सरकार की चिंता बढ़ गई है। प्रदेश में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 6 हजार 153 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। राहत की बात ये है कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा होते जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे में 4,083 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 5 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में 60 हजार 257 टेस्ट हुए हैं, जिसमें 6,153 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बता दें कि रायपुर में सबसे ज्यादा 1,859 मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं रायगढ़ में 949, दुर्ग में 854, कोरबा में 444 और बिलासपुर में 391 नए मरीज मिले हैं। कोरोना के 6,153 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 50 हजार 228 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 10 लाख 05 हजार 727 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 30 हजार 862 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है।
6153 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 4083 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/RTeOKewehR
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 14, 2022
कोरोना के आंकड़ों पर एक नजर
- छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के अंदर 6 हजार 153 मरीजों की पहचान
- छत्तीसगढ़ में अब तक 10 लाख 50 हजार 228 संक्रमित
- छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के अंदर 4 हजार 083 मरीज स्वस्थ
- छत्तीसगढ़ में अब तक 10 लाख 05 हजार 727 मरीज स्वस्थ
- छत्तीसगढ़ में 30 हजार 862 एक्टिव केस
- छत्तीसगढ़ में कोरोना से 5 मरीजों की मौत
- छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से 13 हजार 639 मरीजों की मौत
कोरोना के जिलेवार आंकड़े
- रायपुर- 1,859
- रायगढ़- 949
- दुर्ग- 854
- कोरबा- 444
- बिलासपुर- 391
- जांजगीर-चांपा- 243
- राजनांदगांव- 209
- जशपुर- 188
- कोरिया- 112
- कांकेर- 99
- सरगुजा- 92
- बस्तर- 73
- सूरजपुर- 73
- कोंडागांव- 70
- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 68
- बालोद- 48
- बलौदाबाजार- 48
- दंतेवाड़ा- 46
- धमतरी- 44
- बलरामपुर- 41
- महासमुंद- 40
- सुकमा- 33
- कवर्धा- 28
- बीजापुर- 24
- बेमेतरा- 24
- गरियाबंद- 20
- नारायणपुर- 19
- मुंगेली- 14
पाठकों से मीडिया24मीडिया की अपील
बता दें कि कोरोना के घटने मामलों के साथ ही लोगों ने लापरवाही बरतना शुरू कर दिया था, जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ गया। शायद यही कारण है कि कोरोना के केस एकाएक बढ़ने लगे हैं। ऐसे में Media24Media अपने पाठकों से अपील करता है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, ताकि आप और आपका परिवार सुरक्षित और कोरोना मुक्त रह सकें। क्योंकि थोड़ी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। कोशिश करें कि बाजारों और भीड़ वाले जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करें। साथ ही कोरोना नियमों का पालन करें।