छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि ठीक होने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। 24 घंटे के अंदर प्रदेश में कोरोना के 5 हजार 625 नए मरीजों की पहचान हुई है। वहीं 5 हजार 364 मरीज कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इधर, कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। 24 घंटे में 09 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में 54 हजार 600 सैंपलों की जांच की गई थी, जिसमें 5 हजार 625 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पॉजिविटिविटी दर 10.30 प्रतिशत है।
बता दें कि रायपुर में सबसे ज्यादा 1,547 मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं दुर्ग में 796 और रायगढ़ में 525 नए मरीज मिले हैं। कोरोना के 5,625 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 75 हजार 529 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 10 लाख 29 हजार 826 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 32 हजार 021 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है।
कोरोना के आंकड़ों पर एक नजर
- छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के अंदर 5 हजार 625 मरीजों की पहचान
- छत्तीसगढ़ में अब तक 10 लाख 75 हजार 529 संक्रमित
- छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के अंदर 5 हजार 364 मरीज स्वस्थ
- छत्तीसगढ़ में अब तक 10 लाख 29 हजार 826 मरीज स्वस्थ
- छत्तीसगढ़ में 32 हजार 021 एक्टिव केस
- छत्तीसगढ़ में कोरोना से 09 मरीजों की मौत
- छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से 13 हजार 682 मरीजों की मौत
पाठकों से मीडिया24मीडिया की अपील
बता दें कि कोरोना के घटने मामलों के साथ ही लोगों ने लापरवाही बरतना शुरू कर दिया था, जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ गया। शायद यही कारण है कि कोरोना के केस एकाएक बढ़ने लगे हैं। ऐसे में Media24Media अपने पाठकों से अपील करता है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, ताकि आप और आपका परिवार सुरक्षित और कोरोना मुक्त रह सकें। क्योंकि थोड़ी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। कोशिश करें कि बाजारों और भीड़ वाले जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करें। साथ ही कोरोना नियमों का पालन करें।