Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस, 24 घंटे के अंदर इतने नए मरीजों की पहचान

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। प्रदेश में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 40 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे में 29 मरीज स्वस्थ हुए हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 24 घंटे के अंदर प्रदेश में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में 25 हजार 999 टेस्ट हुए हैं, जिसमें 40 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

कोरोना के 40 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 07 हजार 115 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 93 हजार 169 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 352 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है।  

कोरोना के आंकड़ों पर एक नजर

  • छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के अंदर 40 नए मरीजों की पहचान
  • छत्तीसगढ़ में अब तक 10 लाख 07 हजार 115 संक्रमित
  • छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के अंदर 29 मरीज स्वस्थ
  • छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 93 हजार 169 मरीज स्वस्थ
  • छत्तीसगढ़ में 352 एक्टिव केस
  • छत्तीसगढ़ में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं
  • छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से 13 हजार 594 मरीजों की मौत

जिलेवार कोरोना के आंकड़े

  • रायगढ़- 09
  • कोरबा - 09
  • रायपुर- 06
  • दुर्ग- 02
  • राजनांदगांव- 01
  • धमतरी- 03
  • बिलासपुर- 03
  • जांजगीर-चांपा- 01
  • सूरजपुर - 01
  • बस्तर- 02
  • दंतेवाड़ा- 01
  • अन्य राज्य- 02 

पाठकों से मीडिया24मीडिया की अपील

बता दें कि कोरोना के घटने मामलों के साथ ही लोगों ने लापरवाही बरतना शुरू कर दिया है। लोग बिना मास्क के बाजार में घूम रहे हैं, जिन पर कार्रवाई भी नहीं की जा रही है। शायद यही कारण है कि कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं। ऐसे में मीडिया24मीडिया अपने पाठकों से अपील करता है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, ताकि आप और आपका परिवार सुरक्षित और कोरोना मुक्त रह सकें। क्योंकि थोड़ी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। कोशिश करें कि बाजारों और भीड़ वाले जगहों पर आप मास्क का इस्तेमाल करें। 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.