Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए छत्तीसगढ़ में कोरोना वार-रूम शुरू, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

स्वास्थ्य विभाग ने ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए छत्तीसगढ़ में कोरोना वार-रूम सक्रिय कर दिया है। विभागीय प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला के निर्देश पर नवा रायपुर में इंद्रावती भवन स्थित स्वास्थ्य सेवाओं के संचालनालय में कोविड-19 वार-रूम ने बुधवार से काम करना शुरू कर दिया है। यहां से प्रदेश भर में कोरोना की स्थिति की लगातार निगरानी और समीक्षा की जाएगी। 

किसी भी तरह की सलाह और मार्गदर्शन के लिए कार्यालयीन समय में फोन नंबर 0771-2235091 पर फोन किया जा सकता है। IDSP के नोडल अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र गहवई को कोरोना वार-रूम का प्रभारी बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं। 

कोरोना के 38 नए मरीजों की पुष्टि

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना मरीजों ने चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 38 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे में 28 मरीज स्वस्थ हुए हैं।  वहीं 24 घंटे के अंदर प्रदेश में कोरोना से 1 मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में 22 हजार 124 टेस्ट हुए हैं, जिसमें 38 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 302

कोरोना के 38 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 07 हजार 517 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 93 हजार 619 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 302 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है।  

कोरोना के आंकड़ों पर एक नजर

  • छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के अंदर 38 नए मरीजों की पहचान
  • छत्तीसगढ़ में अब तक 10 लाख 07 हजार 517 संक्रमित
  • छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के अंदर 28 मरीज स्वस्थ
  • छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 93 हजार 619 मरीज स्वस्थ
  • छत्तीसगढ़ में  302 एक्टिव केस
  • छत्तीसगढ़ में कोरोना से 1 मरीज की मौत 
  • छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से 13 हजार 596 मरीजों की मौत
Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.