Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

श्रेष्ठ शिक्षक वही, जो विद्यार्थियों को सफल जीवन जीना सिखाए, रूपा का अभिनंदन समारोह

Document Thumbnail

महासमुंद।  मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण प्राप्त करने पर शिक्षिका रुपा पाण्डेय का शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नयापारा में  प्राचार्य एवं विधालयीन शिक्षक शिक्षिकाओं, कर्मचारियों तथा विधार्थियों के द्वारा अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती अमी रुफस ने विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रेष्ठ शिक्षक वही होता है,जो अपने विधार्थियों को केवल पाठ्यक्रम का ज्ञान ही न दे, बल्कि जीवन में सफल होने की कला सिखाए। इसके साथ ही एक श्रेष्ठ नागरिक बनने का भी प्रशिक्षण देवें। 


परिवार के साथ- साथ समाज और देश के प्रति जिम्मेदारी की भावना जगाए। श्रीमती रुपा को उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रुपा की उपलब्धि से विद्यालय भी गौरवान्वित हुआ है। रुपा पाण्डेय ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।  विद्यालय के बच्चों ने करतल ध्वनि से अभिनंदन किया। 

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर प्रमोद कन्नौजे, श्रीगोसाई  ताण्डेकर,अनिता दवे,कल्याणी सोनकर,नेहा दुबे,शिवा कोटेश्वरी, विकास यादव, हर्ष परमार,दिव्येश वाणी, आंकाक्षा जैन, आंकाक्षा भोई,डी बसंत साव,हेमलाल चक्रधारी,मधु साहू, मनीषा कन्नौजे, मिथिलेश शर्मा,राजीव तिवारी, रंजीत रूपरेला, रितुराज, रौनक अग्रवाल, सन्नी देव,शशबीर कौर, सौम्या मिश्रा,रवि ठाकुर,प्रणीता शर्मा,सुरेश यादव कृति थवाईत, योगिता ठाकुर, सुशांत सिंह, हीरालाल जोशी, प्रियंका पीटर, ओमप्रकाश देवांगन, सागर सर उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.