Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

भारत सरकार से छत्तीसगढ़ को मिला एक और राष्ट्रीय पुरस्कार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को CCTNS (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम) और ICJS (Inter & operable Criminal Justice System) में बेहतर क्रियान्वयन के लिए द्वितीय पुरस्कार मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है । भारत सरकार, गृह मंत्रालय, NCRB, नई दिल्ली द्वारा Good Practices  in CCTNS & ICJS पर 2 दिवसीय (16-17 दिसंबर 2021) ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें देश के समस्त राज्य सम्मिलित हुए।

ICJS योजना के अंतर्गत फॉरेंसिक में बेहतर क्रियान्वयन के लिए पूरे देश में छत्तीसगढ़ राज्य को दूसरा स्थान प्रदान करते हुए राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा की गई है। वहीं प्रथम स्थान ओडिशा और तृतीय स्थान मध्यप्रदेश राज्य को प्रदान किया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य में  CCTNS, फॉरेंसिक, कोर्ट, अभियोजन और जेल को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ICJS के माध्यम से आपस में इंटीग्रेशन का कार्य पूर्ण हो गया है। 

राज्य फॉरेंसिक प्रयोगशाला द्वारा e-Forensic Software Application विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से केस रजिस्ट्रेशन से लेकर रिपोर्ट तैयार करने तक की समस्त कार्रवाई अपलोड की जाती है। यह डेटा ICJS के अन्य स्तंभ को साझा किया जा रहा है। भारत सरकार, गृह मंत्रालय, NCRB, नई दिल्ली द्वारा Inter & operable Criminal Justice System ICJS के माध्यम से CCTNS, अभियोजन, जेल, कोर्ट, फॉरेंसिक और फिंगर प्रिंट के डिजिटल डेटा को आपस में इंट्रीगेट किया जा रहा है, ताकि इस सभी विभागों के डाटा आपस में साझा किया जा सके।

भारत सरकार ने #छत्तीसगढ़ को #CCTNS और #ICJS के बेहतर क्रियान्वयन के लिए पुरस्कृत किया है #award
राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो ने क्राईम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम #CCTNS और इंटर-ऑप्रेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम #ICJS में गुड प्रेक्टिस के लिए छत्तीसगढ़ को पुरस्कृत किया है https://t.co/J8zcieBDOV

— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 17, 2021

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.