सूरजपुर श्रम विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने जिले में निर्धारित साप्ताहिक अवकाश के दिन खुले हुए 11 दुकानों पर गुमास्ता एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 6700 रुपये की वसूली की है। साथ ही उन संस्थानों को निर्देशित भी किया है कि भविष्य में जिले में निर्धारित साप्ताहिक अवकाश के दिन दुकान खुले पाए जाने पर जुर्माने की राशि बढ़ाई जाएगी।
संयुक्त टीम के माध्यम से सभी संस्थानों, दुकानों को निर्देशित कि गया कि गुमास्ता एक्ट के तहत जिले में निर्धारित साप्ताहिक अवकाश के दिन अपने दुकान, संस्थान बंद रखें और श्रमिकों को एक दिन की साप्ताहिक अवकाश का लाभ लेने दे।
सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए टीम गठित
सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म में मिथ्या और भ्रामक सामग्री पोस्ट करने वालो पर नजर रखने के लिए जिला स्तरीय निगरानी दल का गठन कर दिया गया है। निगरानी दल में अपर कलेक्टर एएल ध्रुव को अध्यक्ष और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, जिला सूचना और विज्ञान अधिकारी, ई जिला प्रबंधक सदस्य बनाए गए हैं। जिला स्तरीय सोशल मीडिया निगरानी दल व्हाट्स ऐप, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर रखेगी।