Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

तेल टैंकर में लगी आग, विस्फोट में 98 लोगों की मौत

अफ्रीकी लियोन की राजधानी फ्रीटाउन के पास एक तेल टैंकर में विस्फोट हो गई, जिसमें करीब 98 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक विस्फोट शुक्रवार देर रात हुआ, जब टैंकर एक अन्य ट्रक से टकरा गया। टैंकर राजधानी फ्रीटाउन के पूर्व में वेलिंगटन में एक व्यस्त चौराहे के पास गैस स्टेशन पर जा रहा था।

एजेंसी के मुताबिक 'दोनों चालक अपने वाहनों से बाहर आए और उन्होंने निवासियों को टक्कर से तेल रिसाव के मद्देनजर घटनास्थल से दूर रहने की चेतावनी दी।' प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि ईंधन लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इसी दौरान विस्फोट हो गया। इस हादसे में लगभग 100 लोग घायल हो गए, जिन्हें आस-पास के अस्पतालों में ले जाया गया। गंभीर रूप से झुलसे लगभग 30 लोगों के बचने की उम्मीद नहीं है।

विस्फोट में जल गए थे लोगों के कपड़े

घायल लोगों के कपड़े विस्फोट के बाद लगी आग में जल गए थे और वे स्ट्रेचर पर बिना कपड़े के ही पड़े थे। विस्फोट के बाद एसोसिएटेड प्रेस को मिली वीडियो में भीषण आग का गोला दिखाई दे रहा है। जबकि गंभीर रूप से झुलसे कुछ लोग दर्द से कराह रहे थे। इस बीच संयुक्त राष्ट्र की जलवायु वार्ता में हिस्सा लेने के लिए स्कॉटलैंड में मौजूद राष्ट्रपति जूलियस माडा बायो ने इस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'जिन परिवारों ने अपनों को खोया है और जो लोग झुलस गए हैं, उनके साथ मेरी गहरी सहानुभूति है।'

उपराष्ट्रपति मोहम्मद जुल्देह ने जताया दुख

उपराष्ट्रपति मोहम्मद जुल्देह जलोह ने रातभर दो अस्पतालों का दौरा किया और कहा कि सिएरा लियोन की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी और अन्य इस आपात स्थिति के मद्देनजर अथक प्रयास करेंगे। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि 'हम सभी इस राष्ट्रीय त्रासदी से बहुत दुखी हैं और यह वास्तव में हमारे देश के लिए एक कठिन समय है।'

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.