Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

12 दिसंबर को राज्य स्तरीय निषाद समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन और सम्मान समारोह

रायपुर। छतीसगढ़ निषाद समाज महानगर रायपुर के संयोजन में 12 दिसंबर 2021 रविवार को 20वां राज्य स्तरीय निषाद समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा। पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम, साइस कॉलेज परिसर रायपुर में सुबह 10 बजे से कार्यक्रम आयोजित है। कार्यक्रम में निषाद समाज के  प्रदेश अध्यक्ष दान सिंग निषाद, प्रदेश उपाध्यक्ष मीना निषाद, बद्री पारकर, प्रदेश महासचिव उमाशंकर विनायक के साथ सभी प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

  

निषाद समाज महानगर रायपुर के अध्यक्ष बसंत निषाद, उपाध्यक्ष परदेशी निषाद, प्रेमू निषाद, संरक्षक गणेश केवट, सचिव मुकेश निषाद, कोषाध्यक्ष पुनारद निषाद, संगठन सचिव शोभित निषाद, शिवराम निषाद, अंकेक्षक रवि निषाद के  साथ - साथ  महानगर निषाद समाज रायपुर के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 

छत्तीसगढ़ निषाद समाज जिला महासमुंद के महासचिव नंदकुमार निषाद ने महासमुंद जिला के विवाह योग्य युवक-युवती को अधिक संख्या में परिचय सम्मेलन में भाग लेने अपील है। परिचय सम्मेलन में पंजीयन के लिए समाज की ओर से वेबसाइट www.nishadsamaj.cgsahuvivah.com लिंक में जा कर पंजीयन कर सकते हैं।  महासचिव नंद कुमार निषाद से मोबाइल नंबर 8103366778 पर संपर्क कर महासमुंद जिला के युवक युवती अपना पंजीयन कर सम्मेलन में भाग ले सकते हैं। 

तलाकशुदा भी ले सकते हैं भाग

महासमुंद निषाद समाज के अध्यक्ष ढेलू निषाद मोबाइल 8103196999, महासमुंद शहर अध्यक्ष गायत्री निषाद मोबाइल 9009835707, नदी परिक्षेत्र अध्यक्ष राजेंद्र निषाद मोबाइल 9977881294, लाला अमरनाथ निषाद, मोबाइल 8120379342 सरायपाली क्षेत्र कार्तीकेश्वर निषाद मोबाइल 9754476206 में भी संपर्क कर विवाह योग्य युवक-युवती पंजीयन करा सकते हैं। कार्यक्रम में विधवा, विधुर और तलाकशुदा भी सम्मेलन में भाग ले सकते हैं। महासमुंद निषाद समाज के जिला और परिक्षेत्र के समाजिक पदाधिकारियों, समाज के गणमान्यजनो को कार्यक्रम में उपस्थित होने आमंत्रित किया गया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.