Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

आरंग में आयोजित हुआ सिंगिंग ऑडिशन, नवोदित गायकों को मिला प्रतिभा दिखाने का मौका

Document Thumbnail

आरंग। गांधी जयंती के अवसर पर नगर के कुंवरश्री होटल में पीपला ग्रुप व धरोहर म्यूजिक के समन्वय से सिंगिंग ऑडिशन का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए नवोदित गायक-गायिकाओं ने बढ़ -चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजा व राजकीय गीत गायन से हुआ। साथ ही गांधीजी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेरे कहिए का गायन किया गया। ऑडिशन में विभिन्न जिले से चयनित करीब 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 


कार्यक्रम के निर्णायक आरंग भोथली के सुप्रसिद्ध गायक गोविंदा साहू ,बागबाहरा की लोकगायिका मंजू साहू, महासमुंद से संगीत के विशेष जानकार सुरेंद्र मानिकपुरी,हुमेंद्र भारती, बी आर साहू, गंगा प्रसाद साहू निर्णायक रहे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब महासमुंद अध्यक्ष आनंदराम साहू, पप्पू पटेल नगर पंचायत उपाध्यक्ष तुमगांव, समाज सेवी मनोहर पटेल, डोमार पटेल, आरंग के वरिष्ठ पत्रकार पवन साहू, डोमार पटेल, अभनपुर के नवाचारी शिक्षक हेमंत साहू थे। आयोजक पीपला ग्रुप की ओर से सभी अतिथियों को शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। 

इन्होंने किया कार्यक्रम का संचालन

कार्यक्रम आयोजन में पीपला ग्रुप के अध्यक्ष दूजेराम धीवर, संयोजक महेद्र पटेल , शैलेंद्र चंद्राकर, कोमल लाखोटी,मोहन सोनकर,रवी साहू, बसंत साहू, प्रतीक टोंड्रे,संजय मेश्राम ,अशोक साहू ,श्रवण देवांगन,डुमेश साहू ,राकेश जलक्षत्री,राजू साहू, रोशन चंद्राकर, संतोष साहू, होरी लाल पटेल, रमेश चंद्राकर राहुल पटेल का योगदान सराहनीय रहा।  आयोजन में विशेष सहयोग रवी साहू होटल कुंवरश्री के संचालक, महामाया म्यूजिक आरंग, बसंत चंद्राकर, शैलेन्द्र चंद्राकर, बसंत साहू,रोशन चंद्राकर, संतोष साहू साहू टी स्टाल डुमेश साहू का रहा। कार्यक्रम का संचालन अशोक साहू और शिक्षक महेद्र पटेल और प्रतीक टोंड्रे ने मिलकर किया।

आयोजन की सराहना 

सिंगिंग ऑडिशन में उम्दा प्रदर्शन करने वाले गायकों को एलबम बनाने, छत्तीसगढ़ी लघु फिल्म, सामाजिक सरोकार के लघु नाट्य रूपांतरण फिल्मों और यू ट्यूब चैनल्स के माध्यम से गायन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। समाजसेवी संगठन पीपला ग्रुप के इस आयोजन की नगर में सर्वत्र सराहना की जा रही है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.