Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

ट्रिपल मर्डर से दहला सरगुजा, मां, बेटे और ससुर की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

देश में हत्या के मामले लगातार (Crime in increasing in india) बढ़ते ही जा रहे हैं। रोजाना देश के अलग-अलग हिस्सों से हत्या की खबरें सामने आ रही है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले का है, जहां के लैंगा गांव में मां, बेटे और ससुर की गला रेतकर हत्या कर  दी गई है। फिलहाल उदयपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं ट्रिपल मर्डर की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतकों में 11 साल का बच्चा, 29 साल की महिला और करीब 55 साल का बुजुर्ग शामिल है। 


छत्तीसगढ़ धीरे-धीरे अपराधों का गढ़ बनते जा रहा है। बढ़ते अपराधों के आंकड़ों को लेकर BJP विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ कभी शांति का टापू हुआ करता था, जो आज अपराध का गढ़ बन गया है। आंकड़ों की बात करें तो छत्तीसगढ़ दुष्कर्म के मामले में 10वां और अपहरण के मामले में 7वें स्थान पर है। नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के मुताबिक 2019 में रायपुर में 282, रायगढ़ में 200, सरगुजा में 144, दुर्ग में 139, बिलासपुर में 136, कोरबा में 122, जशपुर में 113, बलरामपुर में 110, जगदलपुर में 106 और जांजगीर-चांपा में दुष्कर्म के 105 मामले दर्ज हुए हैं।

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे अपराध

वहीं साल 2020 में रायपुर में 262, रायगढ़ में 176,  बलरामपुर में 162, दुर्ग में 135, सूरजपुर में 135, जांजगीर में 133, सरगुजा में 123, जगदलपुर में 119, कोरबा में 120 और बिलासपुर में दुष्कर्म के 117 मामले दर्ज हुए हैं। विधानसभा में ताम्रध्वज साहू ने बताया कि सरकार ने दुष्कर्म, छेड़छाड़ और अपहरण की घटनाओं को देखते हुए राज्य के छह जिले रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, जांजगीर और रायगढ़ में महिला विरूद्ध अपराध अन्वेषण इकाई का गठन किया गया है। साथ ही डायल 112 और पैनिक बटन की सुविधा दी गई है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.