प्रदेश में लगातार प्रशासनिक सर्जरी जारी है। छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh government) ने सोमवार को 5 IAS समेत आबकारी विभाग के अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे को मंत्रालय में अटैच करते हुए विशेष सचिव, जल संसाधन विभाग नियुक्त किया गया है। वहीं बीजापुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल को जशपुर का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है।
वहीं प्रशासन विभाग की ओर से सोमवार को जारी आदेश में रायगढ़ के अपर कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटरा को बीजापुर जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा कोरबा CEO कुंदन कुमार को बलरामपुर का कलेक्टर नियुक्त किया गया है। वहीं बलरामपुर के इंदरजीत सिंह चंद्रवाल को संस्कृति एवं पर्यटन विभाग में उपसचिव नियुक्त किया गया है।
जानकारी के मुताबिक जशपुर में दिव्यांग छात्रावास में दुष्कर्म मामले को लेकर कलेक्टर महादेव कावरे को हटाते हुए जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं पंडो जनजाति के लोगों की मौत के बढ़ते आंकड़ों को लेकर बलरामपुर कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल का तबादला करते हुए संस्कृति एवं पर्यटन विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है। तबादलों को लेकर सामान्य प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है।
आबकारी विभाग के 6 अधिकारियों के तबादले
वहीं आबकारी विभाग में पदस्थ 6 अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के तहत उपायुक्त अरविन्द्र कुमार पाटले को उपायुक्त आबकारी कार्यालय रायपुर से छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पाेरेशन मुख्यालय रायपुर, सहायक आयुक्त अनिमेष नेताम को स्टेट मार्केटिंग कॉर्पाेरेशन लिमिटेड मुख्यालय आबकारी रायपुर से उपायुक्त आबकारी जिला रायपुर, सहायक जिला आबकारी अधिकारी उमेश अग्रवाल को उपायुक्त आबकारी कार्यालय रायपुर से छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉर्पाेरेशन सिलतरा गोदाम रायपुर, एस.एन. साहू को उपायुक्त कार्यालय संभागीय उड़नदस्ता संभाग दुर्ग से कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी जिला दुर्ग, संजय कुमार नामदेव को सहायक आयुक्त कार्यालय दुर्ग से कार्यालय उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता दुर्ग और आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पांडे को सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय बिलासपुर से छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉर्पाेरेशन लिंगियाडीह गोदाम बिलासपुर पदस्थ किया गया है।
देखें लिस्ट