Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने कलेक्टर्स से मांगी बारिश की स्थिति और प्रभावित फसलों की जानकारी

छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के सभी जिलों कलेक्टर्स से जिले में अब तक हुई बारिश की स्थिति, बोई गई खरीफ फसलों का राजस्व ग्राम बार रकबा, खंड और अनियमित बारिश से फसलों की प्रभावित उत्पादकता की जानकारी मांगी है। इस संबंध में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की सचिव रीता शांडिल्य ने जिला कलेक्टर्स को पत्र लिखकर निर्धारित प्रपत्र में 17 सितंबर तक अनिवार्य रूप से जानकारी राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन को प्रषित करने के निर्देश दिए हैं। 


छत्तीसगढ़ में अब तक 1004 मिमी औसत बारिश दर्ज

छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 1004 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से 15 सितंबर तक रिकॉर्ड की गई बारिश के मुताबिक सुकमा जिले में सर्वाधिक 1337.9 मिमी और कवर्धा जिले में सबसे कम 789.5 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है।

मुंगेली में 978.9 मिमी औसत बारिश दर्ज

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक एक जून से अब तक सरगुजा में 850.2 मिमी, सूरजपुर में 1129.9 मिमी, बलरामपुर में 947.3 मिमी, जशपुर में 984.8 मिमी, कोरिया में 921.5 मिमी, रायपुर में 874.5 मिमी, बलौदाबाजार में 931.4 मिमी, गरियाबंद में 987.2 मिमी, महासमुंद में 853.9 मिमी, धमतरी में 952.7 मिमी, बिलासपुर में 997.2 मिमी और मुंगेली में 978.9 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है।

बीजापुर में 1138.2 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड 

इसी तरह रायगढ़ में 874.3 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1018.4 मिमी, कोरबा में 1332.1 मिमी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 1258 दुर्ग में 956.7 मिमी, राजनांदगांव में 871.6 मिमी, बालोद में 839 मिमी, बेमेतरा में 1088.9 मिमी, बस्तर में 1024.8 मिमी, कोंडागांव में 989.4 मिमी, कांकेर में 945.7 मिमी, नारायणपुर में 1136.8 मिमी, दंतेवाड़ा में 1101 मिमी और बीजापुर में 1138.2 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.