Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पोषण अभियान के लिए निकाली साइकिल रैली, विधायक ने दिखाई हरी झंडी

महासमुंद। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण मास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, शाला विकास समिति अध्यक्ष संजय शर्मा थे। अतिथियों ने पोषण मास रथ और डीएमएस विद्यालय के छात्राओं द्वारा महासमुंद शहर के मुख्य मार्गों पर निकाली जाने वाली साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 


कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ का प्रयास 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि पोषण मास अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिसके तहत जच्चा- बच्चा दोनों के स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां विभाग द्वारा रखी जाती है। इतना ही नहीं कुपोषण जैसी समस्या को दूर कर आने वाली संतान स्वस्थ और तंदुरुस्त हो, इस बात पर विशेष जोर दिया जाता है। जिससे न केवल भावी पीढ़ी मजबूत होगा बल्कि देश और समाज मजबूत होगा। पोषण पखवाड़ा 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा। पोषण रथ जिले के हर गांव तक पहुंचे।जिससे शासकीय योजनाओं के बारे में आम जनता को जागरूक किया जा सके। और भावी पीढ़ी को कुपोषण से मुक्त किया जा सके ।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम 

जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा पटेल ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी कर्मचारी बड़ी मुस्तैदी से कार्य संपन्न कर रहे हैं। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण कोरोना काल में देखने को मिला। विपरीत परिस्थिति में भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका निरंतर अपने विभागीय कार्यों के साथ-साथ जन सेवा में जुटे रहे । मातायें तो  केवल अपने नवजात शिशु को पालती हैं पर हमारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बहनें बच्चों को पालने के साथ-साथ माताओं को भी संभालने का काम करती हैं। इससे बड़ा पुण्य का काम और क्या हो सकता है? 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गया डबल सिलेंडर चूल्हा  

यह कार्यक्रम न केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि पूरे राष्ट्रीय पोषण मास के रूप में मनाया जा रहा है। जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विभागीय कर्मचारी अधिकारी और आमजन ठान लेंगे तो कार्यक्रम के उद्देश्यों को पूरा करने में देर नहीं लगेगा। स्वास्थ्य संबंधी कमियों को दूर करने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भूमिका के महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा शासन की योजना अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को डबल सिलेंडर चूल्हा प्रदान किया गया। जिससे चूल्हे के धुआं से आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के स्वास्थ्य पर किसी प्रकार का कोई विपरीत प्रभाव ना पड़ने पाए।

कार्यक्राम में ये रहे उपस्थित    

कार्यक्रम में शासकीय डी एम एस विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं , दूरदराज से आए हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका गण  , महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि,युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सन्नी रोहिल्ला ,निर्मल जैन, ब्रिजेन हीरा बंजारे, ममता चंद्राकर विशेष रुप से उपस्थित रहे थीं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.