मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के पुरानीबस्ती स्थित बुढ़ेश्वर महादेव मंदिर के साथ रायपुर शहर के कालीबाड़ी, कंकालीन तालाब, आजाद चौक ब्राह्मणपारा में स्थापित गणेश पंडाल और अग्रसेन चौक में स्थित गणेश मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। साथ ही प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, रायपुर नगर पालिक निगम के महापौर एजाज ढेबर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
CM श्रीमद् भागवत महापुराण कार्यक्रम में हुए शामिल
बता दें कि 17 सितंबर को मुख्यमंत्री बघेल बालोद जिले की नगर पंचायत डौंडीलोहारा में महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया के निवास में आयेाजित श्रीमद् भागवत महापुराण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया, संसदीय सचिव और गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, विधायक मोहन मरकाम, संजारी-बालोद विधायक संगीता सिन्हा, अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद सोनादेवी देशलहरा, कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।