Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

अक्षय कुमार की मां का निधन, गंभीर हालत की खबर सुनते ही लंदन से शूटिंग छोड़कर पहुंचे थे मुंबई

Document Thumbnail

एक्टर अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया है। अक्षय कुमार ने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी है। खिलाड़ी कुमार ने मां को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि वो बेहद बुरे वक्त का सामना कर रहे हैं। बता दें कि अक्षय कुमार की मां लंबे समय से बीमार थीं और कुछ ही दिनों पहले उन्हें मुंबई के पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अक्षय कुमार मे भावुक होकर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'वह मेरी कोर थीं। और आज मैं असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं। मेरी मां अरुणा भाटिया आज सुबह शांतिपूर्वक इस दुनिया को छोड़कर दूसरी दुनिया में मेरे पिता के पास पहुंच गई हैं। मैं आपकी प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार इस दौर से गुजर रहे हैं। शांति' 


बता दें कि अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती मां की देखभाल के लिए अक्षय कुमार दो दिन पहले लंदन से मुंबई पहुंचे थे। अक्षय कुमार बीते कु़छ हफ्तों से लंदन में अपनी आगामी फिल्म 'सिंड्रेला' की शूटिंग में व्यस्त थे, लेकिन जैसे ही उन्हें अस्पताल में भर्ती अपनी मां के चिंताजनक हालत में होने का पता चला वे तुरंत फ्लाइट से मुंबई लौट आए थे। 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.