Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

अब कहानियों से पढ़ेंगे प्रायमरी के बच्चे, प्रत्येक स्तर पर 20 से 30 कहानियों की पुस्तक होगी उपलब्ध

छत्तीसगढ़ राज्य में सभी प्राथमिक स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में पठन कौशल विकसित करने के लिए अब शिक्षा विभाग एक नया प्रयोग करते हुए रोचक कहानियों का सहारा लेगा। कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक के बच्चों को अब रोचक कहानियां पढ़ने को मिलेंगी। बच्चों से कक्षा में इसका पाठ भी कराया जाएगा, ताकि उनमें पढ़ने के साथ-साथ वाक्यों को समझने की क्षमता विकसित हो। शिक्षा विभाग ने स्टोरीव्हीवर के साथ मिलकर फाउंडेशन लिटरेसी नामक कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इस कार्यक्रम की जानकारी वेबीनार के माध्यम से दी गई है, जो कि यू-ट्यूब में उपलब्ध है। 


कार्यक्रम में कहानियों को कक्षा पहली के लिए स्तर-एक और दो, कक्षा दूसरी के लिए स्तर- तीन और चार, कक्षा तीसरी के लिए स्तर- पांच और छह में वर्गीकृत किया गया है। एक स्तर की कहानियों को समझकर एक साथ पढ़ सकने की स्थिति में अगले स्तर पर आगे बढ़ना होगा। प्रत्येक स्तर पर 20 से 30 कहानियों की पुस्तकें उपलब्ध होगी। बच्चों को इन कहानियों को सुनने का अवसर भी मिलेगा। 

प्रगति की जांच के लिए प्रोग्रेस ट्रैकर उपलब्ध

बच्चे कहानियों में लिखे वाक्यों को आवाज में सुन सकेंगे और साथ-साथ पढ़ने का अभ्यास भी कर सकेंगे। यह कार्य रीडएलोंग के माध्यम से हो सकेगा। प्रत्येक शब्द को चित्र के साथ हाइलाइट कर दिखाया और सुनाया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जिले में कितने शिक्षक और पालक इस कार्यक्रम का लाभ ले रहे हैं। इसकी ट्रैकिंग की व्यवस्था की जा रही है। छह पुस्तकों का सेट पढ़ने के बाद बच्चों की प्रगति की जांच के लिए प्रोग्रेस ट्रैकर भी उपलब्ध कराया जाएगा। 

श्रृखंला में कुल 180 कहानियां उपलब्ध

कार्यक्रम की श्रृखंला में कुल 180 कहानियां उपलब्ध कराई जाएगी। प्रत्येक कहानी को कक्षा में सीखाने का अवसर देने के लिए शिक्षकों के लिए पाठ योजना और समझ की जांच के लिए वर्कशीट और प्रश्न  भी उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसे बच्चे कहानी पढ़ने के साथ कर सकते हैं। 

पठन रणनीति पुस्तिका करवाई जाएगी उपलब्ध 

शिक्षकों को इन कहानियों को सीखाने के लिए निर्देश वीडियो के साथ पठन रणनीति पुस्तिका में उपलब्ध करवाई जा रही है। इसमें पढ़ने के विभिन्न चरण जैसे-पढ़कर सुनाना, साझा पठन, मार्गदर्शन पठन और मुक्त पठन कर आधारित पोस्टर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कक्षा में इन कहानियों को मोबाइल से छोटे-छोटे समूहों को दिखाने के बाद कहानियों को श्याम पट्ट पर लिखकर बच्चों को पढ़ाने का अभ्यास करवाया जा सकता है। 

 स्टोरीव्हीवर के वेबसाइट में करना होगा पंजीयन 

शिक्षक हमेशा यह प्रयास करे कि सभी विद्यार्थी विभिन्न माध्यमों से इन कहानियों का ज्यादा से ज्यादा संख्या में समझ के साथ वाचन कर सके। इन पुस्तकों को शिक्षकों और पालकों के साथ व्हाट्अप या अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया जा सकेगा। कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए जिले के शिक्षकों को स्टोरीव्हीवर के वेबसाइट में अपना पंजीयन कराना होगा। 

मोबाइल से कहानियां पढ़ने का अवसर

इसके लिए लिंक cgschool.in में भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके उपयोग की पूरी प्रक्रिया वीडियो के माध्यम से बताई जाएगी। प्रत्येक कहानी को निपुण भारत के लिए निर्धारित लर्निंग आउटकम से मैप किया गया है। शिक्षक बच्चों को मोबाइल से इन कहानियों को पढ़ने का अवसर दे सकते हैं। 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.