देश में सड़क हादसे दिन-ब-दिन (Road accident increased in india) बढ़ते ही जा रहे हैं। रोजाना देश के अलग-अलग हिस्सों से सड़क हादसे की खबर आ रही है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले का है, जहां दो बाइकों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई है। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। घटना तुमगांव थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम एक बाइक सवार खमतराई से सिरपुर आ रहा था। इसी दौरान दूसरे बाइक में सवार होकर विश्राम खडिया खमतराई की ओर जा रहा था। तभी दोनों बाइकों की सिरपुर पेट्रोल पंप के पास जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में जगदेव ध्रुव और विश्राम खडिया ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि रुपसिंह ध्रुव गंभीर रूप से घायल है, जिसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे राजधानी रायपुर रेफर कर दिया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
नियमों की अनदेखी से बढ़ रहा सड़क हादसा
भारत में सुरक्षित यात्रा करने के लिए भारत सरकार ने लोगों की जीवन सुरक्षा के लिए यातायात के नियम ( Traffic rules) बनाए हैं, जिन नियमों का पालन करना हर भारतीय का परम कर्तव्य है, लेकिन वर्तमान समय में सड़क दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि इन्हीं यातायात के नियम की अनदेखी के कारण हुआ है।
सालाना डेढ़ लाख लोगों की मौत
बता दें कि भारत में दुनिया के एक फीसदी वाहन हैं, लेकिन सड़कों पर वाहन दुर्घटनाओं के चलते विश्वभर में होने वाली मौतों में 11 प्रतिशत मौत भारत में होती हैं। विश्वबैंक की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। भारत में सालाना करीब साढ़े चार लाख सड़क हादसे होती हैं, जिनमें डेढ़ लाख लोगों की मौत होती है।
सड़क हादसों से हर 4 मिनट में एक मौत
रिपोर्ट के मुताबिक 'सड़क हादसों में हताहत होने वाले लोगों में सबसे ज्यादा भारत के होते हैं। भारत में दुनिया के सिर्फ एक फीसदी वाहन हैं, लेकिन सड़क दुर्घटनाओं में दुनिया भर में होने वाली मौतों में भारत का हिस्सा 11 प्रतिशत है। देश में हर घंटे 53 सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और हर 4 मिनट में एक मौत होती है।'