Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में 30 जुलाई को कोरोना की दर 0.29 प्रतिशत और 31 जुलाई को रही 0.26 प्रतिशत, सावधानी जरूरी

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोरोना पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए किए गए प्रभावी उपायों से संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है। प्रदेश में 30 जुलाई को संक्रमण की दर घटकर 0.29 प्रतिशत पर पहुंचने के बाद 31 जुलाई को इसमें और गिरावट आई है। 31 जुलाई की स्थिति में संक्रमण की दर 0.26 प्रतिशत पर पहुंच गई है। प्रदेश के तीन जिलों में कोविड-19 का कोई नया मरीज नहीं मिला है। इनमें बेमेतरा, कवर्धा और गरियाबंद शामिल हैं। इस दिन प्रदेश में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई है। 


प्रदेश भर में 30 जुलाई को 42 हजार 714 सैंपलों की जांच में 125 और 31 जुलाई को 38 हजार 644 सैंपलों की जांच में 102 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले भी तेजी से घट रहे हैं। राज्य में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 1863 है।

3 लाख 95 हजार 335 सैंपलों की जांच 

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए अब तक एक करोड़ 13 लाख 94 हजार 233 सैंपलों की जांच की गई है। कोरोना संक्रमण की शुरूआत से लेकर अब तक प्रति 10 लाख की आबादी में औसत कोरोना जांच और रोजाना प्रति 10 लाख की आबादी में कोरोना जांच में छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय औसत से आगे हैं। प्रदेश में प्रतिदिन प्रति 10 लाख की जनसंख्या में 1487 सैंपलों की जांच की जा रही है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह औसत 1306 है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरूआत के बाद से अब तक प्रति 10 लाख की आबादी में 3 लाख 95 हजार 335 सैंपलों की जांच की गई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह औसत 3 लाख 42 हजार 961 है।   

छत्तीसगढ़ में भी बढ़ रहे कोरोना के केस

प्रदेश में तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना के ग्राफ में एक बार फिर बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को प्रदेश में 214 नए मरीजों की पहचान की गई है।  वहीं अकेले दुर्ग जिले के 70 मरीज सामने आए है। दूसरी ओर एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। राहत की बात यह रही कि 24 घंटे में 157 मरीज इस वायरस को मात देकर घर लौटे है। रविवार को 214 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 2 हजार 222 हो गई है। अब तक 9 लाख 86 हजार 778 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब तक 13 हजार 525 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार 919 हो गई है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.