कोरोना अभी तक पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। वहीं समय के साथ ही कोरोना भी अपना रूप बदल रहा है। अब तक कोरोना के डेल्टा, डेल्टा + और अल्फा जैसे कई वैरिएंट सामने आ गए हैं। इसी बीच महाराष्ट्र में डेल्टा+ वैरिएंट के मरीज में तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में सोमवार को डेल्टा वैरिएंट के 10 नए मरीज सामने आए। नए मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में इनकी संख्या बढ़कर 76 पहुंच गई है। इनमें 6 मीरज कोल्हापुर से जबकि रत्नागिरी से 3 और सिंधुदुर्ग से एक मामला सामने आया है। इस दौरान प्रदेश में डेल्टा वैरिएंट से 5 लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश में डेल्टा वैरिएंट से पीड़ित 76 मरीज सामने आए हैं। उनमें से 10 लोगों ने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए थे। जबकि 12 लोगों ने सिंगल डोज लगवाया था। इन मरीजों में 39 महिला है। जबकि 9 बच्चे शामिल हैं, जिनकी उम्र 18 साल से कम है। डेल्टा वैरिएंट से पीड़ित 39 मरीजों की उम्र 19 साल से लेकर 45 साल के बीच है। वहीं 19 लोगों की उम्र 46 से 60 के बीच है। जबकि 9 लोगों की उम्र 60 साल से ऊपर है। राज्य के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर डॉक्टर प्रदीप अवाटे ने बताया कि '37 लोगों में माइल्ड संक्रमण है।'
खतरनाक स्थिति की ओर संकेत
डेल्टा वैरिएंट को ट्रैक करने के लिए महाराष्ट्र ने जांच तेज कर दी है। CSIR-इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी की ओर से 10 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया गया है। डॉक्टर अवाटे ने कहा कि 'किसी भी राज्य ने सक्रिय रूप से जीनोमिक निगरानी के लिए इतने नमूने नहीं भेजे हैं और इसका परिणाम खतरनाक स्थिति की ओर संकेत नहीं दे रहा है।'
CM ने की लोगों की अपील
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि कोविड-19 संबंधी अधिकांश पाबंदियों को अब हटा दिया गया है, लेकिन खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। दूसरे देशों में वायरस के नए वैरियंट मिल रहे हैं। हमें इसका ध्यान रखना होगा कि यह चुनौतियां हमें प्रभावित न करें। सीएम उद्धव ठाकरे ने रविवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मंत्रालय में आयोजित ध्वजारोहण समारोह में लोगों से राज्य और देश को कोविड-19 से मुक्त बनाने का संकल्प लेने की अपील की। ठाकरे ने यह भी चेतावनी दी कि अगर राज्य में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गई तो लॉकडाउन के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।