Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

राजनांदगांव से अलग होकर बनने वाले नए जिले का मोहला-मानपुर-चौकी होगा नाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा

वर्तमान राजनांदगांव जिले से अलग होकर गठित किया जाने वाला नया जिला मोहला-मानपुर-चौकी के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव जिले से मुलाकात करने आए एक प्रतिनिधि-मंडल के आग्रह पर यह घोषणा की है। प्रतिनिधि-मंडल ने राजनांदगांव जिले को विभाजित कर एक नया जिला बनाए जाने के निर्णय पर मुख्यमंत्री बघेल के प्रति आभार जताया। साथ ही आग्रह किया कि इस नए जिले को मोहला-मानपुर-चौकी के नाम से जाना जाए। 


प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि नये जिले के निर्माण के लिए जनहित में लिया गया यह निर्णय निश्चित ही सराहनीय है। नये जिले के अस्तित्व में आने से मोहला, मानपुर और चौकी क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। प्रतिनिधिमंडल ने नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में सर्व समाज अंबेडकर भवन और चौक-चौराहों की सुंदरता के लिए हाई मास्ट लाइट लगाने के संबंध में भी ज्ञापन सौंपा, जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।  

ये रहे उपस्थित

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य में चार नए जिलों के गठन की घोषणा की गई है। प्रतिनिधिमंडल में जिला केंद्रीय सहकारी बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष   नवाज खान, राजगामी संपदा राजनांदगांव के सदस्य रमेश खंडेलवाल, नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी की अध्यक्ष विद्या रमेश ताम्रकार, उपाध्यक्ष रितेश मेश्राम, पार्षद  अशोक वर्मा, विजय यादव, साधना सिंह, पूर्व पार्षद  दामोदर शर्मा, अबदुल रफीक खान, नरेश शुक्ला सहित अन्य गणमान्य नागरिक शामिल थे।

4 नए जिले बनाने की घोषणा 

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर CM भूपेश बघेल ने 4 नए जिले बनाने की घोषणा की थी। नए जिलों में सक्ती, मनेंद्रगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और मोहला-मानपुर-चौकी के नाम शामिल है। इसके साथ ही CM ने 25 नए तहसीलों के गठन की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए जिला बेमेतरा में नांदघाट, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में सुहेला और भटगांव, जिला बिलासपुर में सीपत और बोदरी, जिला सूरजपुर में बिहारपुर, जिला, बलरामपुरटी में रामानुजगंज में चांदो, रघुनाथ नगर, डौरा-कोचली और कोटमी-सकोला, जिला रायगढ़ में सरिया और छाल, जिला कोरबा में अजगरबहार और बरपाली, जिला दुर्ग में अहिवारा, जिला उत्तर बस्तर कांकेर में सरोना और कोरर, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बारसूर, जिला कोंडागांव में मर्दापाल और धनोरा, जिला जांजगीर चांपा में अड़भार, जिला बीजापुर में कुटरू और गंगालूर, जिला राजनांदगांव में लालबहादुर नगर और जिला सुकमा में तोंगपाल को नवीन तहसील बनाया जाएगा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.