Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी ऑनलाइन ठगी, ठग ने रिटायर्ड कर्मचारी के खाते से निकाले 63 लाख

छत्तीसगढ़ में दूसरे गंभीर अपराधों के साथ ही साइबर अपराध (Cyber crime in Chhattisgarh) के मामले भी रोजाना बढ़ते जा रहे है। शातिर बदमाश अलग-अलग तरीके से ठगी (fraud) के वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच राजधानी रायपुर में ऑनलाइन ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। जहां अभनपुर के रहने वाले एक रिटायर्ड कर्मचारी के खाते से 63 लाख से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी हुई है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


जानकारी के मुताबिक अभनपुर थाने में छत्तीसगढ़ वि. मं. में परीक्षण पर्यवेक्षक के पद से सेवा निवृत्त कर्मचारी अशोक कुमार साहू ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि उनके SBI खाते से 63 लाख 33 हजार 439 रुपए निकाल लिए गए हैं। उनके खाते में बचत और रिटायरमेंट के पैसे जमा थे। 17 जून को उनके पास अलग-अलग नंबरों से फोन आया, उसने अपने आप को बैंक का कर्मचारी होना बताया। उसने कहा कि आपके बेटे किशोर कुमार साहू का खाता SBI में है, उसके खाता के सारे लेनदेन को तस्दीक करनी है। आप अपना OTP नंबर बताओ। ऐसा कहने पर मैंने मेरे बैंक खाता का OTP नंबर उन्हें बता दिया। उसके बाद मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया, जिस कारण से बैंक खाते पर ध्यान नहीं दिया।

ठग ने खाते से  निकाल 63 लाख से ज्यादा रु 

पीड़ित के मुताबिक ठग ने 17 जून से 1 अगस्त तक खाते से 63 लाख 33 हजार 439 रुपए निकाल लिए। जब ATM जाकर बैलेंस चेक किया, तब ठगे जाने का अहसास हुआ। इसके बाद बैंक और थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई। धोखाधड़ी करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और पैसे वापस दिखाने की बात कही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

साइबर एक्सपर्ट (Cyber ​​expert) ने दी जानकारी

साइबर एक्सपर्ट (Cyber ​​expert) ने बताया कि वे काफी ट्रेन्ड ठग होते है। उन्हें पहले से ट्रेनिंग दी जाती है। उन्हें कंप्यूटर का सारा नॉलेज होता है। जैसे ही कोई उन्हें फोन करता है वे संबंधित की पूरी डिटेल निकाल लेते है। जैसे कहां के रहने वाले है, कौन सा नंबर इस्तेमाल करते हैं। ये ठग लोगों को लिंक डाउनलोड करने या एप्लीकेशन डाउनलोड करने का झांसा देते हैं और ठगी का शिकार बनाते हैं।

कस्टमर केयर के नाम से हो रहे ठगी

जिस एप्लीकेशन से शॉपिंग करें, उस एप्लीकेशन में कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल करके बात करें।एप्लीकेशन में कस्टमर केयर का नंबर नहीं मिलने पर चैट करने का भी ऑप्शन रहता है। उस पर क्लिक करने पर एप्लीकेशन से जुड़े लोगों से बात कर समस्या का हल किया जा सकता है। किसी भी एप्लीकेशन में ईमेल एड्रेस के थ्रू भी जुड़ा जा सकता हैं।

ऑनलाइन ठगी का अड्डा

एक तरफ केंद्र सरकार अर्थव्यवस्था को पूरी तरह कैशलैस बनाने पर जोर दे रही है, दूसरी तरफ साइबर अपराध लोगों की टेंशन बढ़ा रहा है। आज के समय में पान वाले से लेकर बड़े व्यापारी तक सभी के पास ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था होती है। इस ऑनलाइन के जमाने में पूरा बाजार एक क्लिक में उपलब्ध हो जाता है। ऑनलाइन शॉपिंग कोरोना काल में लोगों ने जोरो-शोरों से की है। एक तरफ इसके फायदे हैं तो कही नुकसान भी इस तरह के ऑनलाइन (Online transaction fraud) प्लेटफार्म को कुछ ठगों ने अपना ऑनलाइन ठगी का अड्डा बना लिया है।

ऑनलाइन ठगी होने पर सबसे पहले करे ये काम

अगर किसी भी व्यक्ति के साथ बैंकिंग और एटीएम जैसी ठगी (fraud) हुई है, तो तत्काल उसे अपने बैंक में इस बात की सूचना देनी चाहिए और अपना अकाउंट बंद या फ्रीज करा देना चाहिए। बैंकिंग फ्रॉड या एटीएम फ्रॉड में लोग आरबीआई के ऑनलाइन साइट में जाकर एक कंप्लेंट रजिस्टर करा देना चाहिए। साथ ही इसकी सूचना साइबर सेल के ऑफिस में जाकर दें। साइबर सेल की टीम आसानी से ठगों की लोकेशन का पता लगा सकती है और आपके अकाउंट में पड़े पैसे को होल्ड कर देती है।

साइबर सुरक्षा के लिए क्या करें और क्या न करें

क्या करें:-

  • अपना पासवर्ड किसी को न बताएं।
  • पासवर्ड को अक्षरांकीय में रखें अक्षरों/संख्याओं के साथ स्पेशल कैरेक्टर के कॉम्बिनेशन में बनाएं।
  • सोशल मीडिया के लिए बैंकिंग से अलग मोबाइल नंबर का प्रयोग करें।
  • अपने डिजिटल खातों में सिक्योरिटी प्रश्न,मोबाइल नंबर, एसएमएस अलर्ट, ऑल्टरनेट मेल आईडी अवश्य अंकित करें।
  • अलग-अलग एकाउंट के पासवर्ड अलग-अलग रखें।
  • सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल करते समय प्राइवेसी-सिक्योरिटी सेटिंग का इस्तेमाल जरूर करें और उपयोग के मुताबिक प्राइवेसी सेटिंग्स हाई रखें।
  • उपयोग नहीं होने वाले सोशल मीडिया एकाउंट को डिलीट कर दें।

क्या न करें:-

  • अलग-अलग एकाउंट्स के लिए एक ही पासवर्ड इस्तेमाल न करें।
  • परिवार की महिलाओं का फोटो,मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी, जन्मतिथि, घर से बाहर रहने के लोकेशन भी सोशल मीडिया पर न डालें, साथ ही बैंकिंग डिटेल्स सार्वजनिक पोस्ट न करे।
  • अपना पासवर्ड किसी को न बताएं।
  • अपने प्राईवेट फोटो किसी के मांगने पर शेयर न करें।
  • किसी भी अनजान व्यक्ति लड़का या लड़की/पुरुष या महिला से दोस्ती न करें और न ही स्वयं किसी को गलत मैसेज भेजें।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.