अगर आप भी इन दिनों भारतीय रेलवे द्वारा यात्रा करने जा रहे हैं तो पहले एक बार अपनी ट्रेन के बारे में पता कर लें। क्योंकि रेलवे ने बारिश की वजह से कई ट्रेनें रद्द (Train cancelled list) कर दी है। बता दें कि देशभर के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। कई जगह तो जलजमाव और बाढ़ जैसी स्थिति से आम लोगों को कई तरह की परेशानियां भी हो रही हैं। भारी बारिश की वजह से भारतीय रेल को भी अपने कामकाज को पूरा करने में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले ही रेलवे ने बारिश की वजह से कई ट्रेनें कैंसिल करने की घोषणा की थी। रेलवे ने इस बारे में पूरी जानकारी भी दी है कि किस रूट पर किन ट्रेनों को रद्द किया गया है।
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हवाड़ा कार शेड में भारी बारिश की वजह जलजमाव हो गया है। इस वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने बताया कि हवाड़ा-सिलीगुड़ी स्पेशल, हावड़ा-भागलपुर स्पेशल, हावड़ा-रक्सौल स्पेशल और हावड़ा जोगबनी स्पेशल ट्रेनों को बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा कोलकाता-लालगोला स्पेशल, लालगोला-कोलकाता स्पेशल, हावड़ा-भागलपुर स्पेशल ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है। इसमें से कुछ ट्रेनें 04 अगस्त को भी रद्द कर दी गई थीं।
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द (Train cancelled list)
- रेलवे ने कोलकाता से चलकर लालगोला तक जाने वाली ट्रेन नंबर 03113 को 05 अगस्त के लिए रद्द कर दिया है।
- भागलपुलर से चलकर हावड़ा तक जाने वाली ट्रेन नंबर 03016 को 05 अगस्त के लिए रद्द कर दिया गया है।
- लालगोला से चलकर कोलकाता तक जाने वाली ट्रेन नंबर 03114 को 05 अगस्त के लिए रद्द कर दिया गया है।
- हावड़ा से चलकर भागलपुर तक को जाने वाली ट्रेन नंबर 03015 को 05 अगस्त के लिए रद्द कर दिया गया है।
- 06 अगस्त को भी भागलपुर से चलकर हावड़ा तक पहुंचने वाली ट्रेन नंबर 03016 को रद्द कर दिया गया है।
निकलने से चेक कर लें अपना ट्रेन
रेलवे को दो हफ्ते पहले भी कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था। इस दौरान कुछ ट्रेनों का रास्ता भी बदला गया था। ऐसे में अगर आप भी ट्रेन से कहीं ट्रैवल करने वाले हैं तो रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से पहले यह जरूर चेक करें ले कि आपकी ट्रेन कैंसिल तो नहीं हो गई है। इससे आपको प्लेटफॉर्म पर पहुंचकर दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
रेलवे के इनक्वायरी नंबर पर कॉल करके पता कर सकते हैं अपना ट्रेन
बता दें कि भारतीय रेलवे समय-समय पर पटरियों और मरम्मत के कार्यों और बारिश के कारण ट्रैफिक ब्लॉक करता है। इससे ट्रेनों की आवाजाही में सुधार होता है। इस लिए कुछ ट्रेनों को रद्द या उनका रद्द बदल दिया जाता है। कई बार ट्रेनों के टाइम टेबल में भी बदलाव किया जाता है। रेलवे अपनी इनक्वायरी वेबसाइट पर कैंसिल ट्रेन लिस्ट जारी भी करता है। रेलवे जिन ट्रेनों को रद्द करता है। उसकी जानकारी यात्रियों को दी जाती है। इसके लिए स्टेशनों पर अनाउंसमेंट भी होता है।
वहीं रेलवे के इनक्वायरी नंबर 139 पर कॉल कर ट्रेनों का स्टेटस पता किया जा सकता है। ट्रेनों के कैंसिल होने पर यात्रियों को टिकट के पूरे पैसे रिफंड हो जाते है। देश में कोरोना के कारण इतिहास में पहली बार ट्रेनों का संचालन बंद हो गया है। अब स्थिति काबू में आते ही धीरे-धीरे ट्रेनों को चलाया जा रहा है। हालांकि पूरी तरह से ट्रेनें शुरू नहीं हुई है। भारतीय रेलवे स्पेशल ट्रेन चला रहा है।