Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

​​​​​​​दूसरों के दिए आंखों से जीवन में फैल रही है रोशनी, 854 लोगों ने की नेत्रदान की घोषणा

Document Thumbnail

नेत्रदान से कई लोगों के जीवन में उजाला लाया जा सकता है। कहा जाता है आंखों से कीमती कोई रत्न नहीं, इससे बड़ा कोई दान नहीं। नेत्रदान के प्रति आमलोगों के बीच फैल रही जागरूकता का ही परिणाम है कि जिला बलौदाबाजार में बीते 2 सालों में 854 लोगों ने नेत्रदान की घोषणा की है। इनमें से 19 लोगों के द्वारा किए गए नेत्रदान से 38 लोगों के जीवन में रोशनी आई है। बता दें कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 25 अगस्त से 8 सितंबर तक राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। 


बलौदाबाजार जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि देश में दृष्टिहीनता एक बड़ी समस्या है। ऐसे में ज्यादा से  ज्यादा लोग नेत्रदान करें तो कई लोग दुनिया देख पाएंगे। इस पखवाड़े के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग समुदाय में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को प्रोत्साहित कर रहा है। जिले के अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के प्रभारी और सिविल सर्जन ने बताया कि नेत्रदान पखवाड़ा में स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों ,विभिन्न विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों और जनप्रतिनिधि सहित अन्य समुदायों में इसके लिए मीटिंग-परिचर्चा के माध्यम से लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। 

आंखों की जांच 

उन्होंने बताया कि नेत्र सहायक अधिकारी आंखों की जांच कर रहे हैं । नेत्रदान किये व्यक्ति के परिजनों को विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उनका आभार भी व्यक्त किया जाता है। डॉ. अवस्थी ने नेत्रदान की प्रकिया के संबंध में बताया कि मृत्यु के 6 घंटे के अंदर नेत्रदान हो जाना चाहिए। एड्स, हेपेटाइटिस, कैंसर, रेबीज ,सेप्टीसीमिया ,टिटनेस जैसे  बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति के नेत्र नहीं लिए जाते। जबकि चश्मा पहनने वाले और शुगर के मरीज नेत्रदान कर सकते हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.