Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कार्यस्थल में महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न रोकने के लिए आंतरिक परिवाद समिति का होगा गठन

Document Thumbnail

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद बनाए गए कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ के सभी निजी संस्थानों में महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न रोकने के लिए आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया जाना है। कलेक्टर के अनुमोदन से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में जिला स्तरीय परिवाद समिति गठित की गई है। अधिनियम की धारा 19 के मुताबिक प्रत्येक नियोजक का यह कर्तव्य होगा कि वह कार्यस्थल पर महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराए। साथ ही वह आंतरिक परिवाद समिति के गठन के आदेश और उत्पीड़न के दंड को ऐसे स्थान पर प्रदर्शित करेगा, जहां से वह सरलता से दिखाई दें। 


अधिनियम की धारा 26 के मुताबिक कोई नियोजक अगर आंतरिक परिवाद समिति का गठन करने में विफल रहता है और अधिनियम के किन्ही नियमों का उल्लंघन करता है तो वह 50 हजार रू तक के जुर्माने से दंडित किया जा सकेगा। महिलाओं का कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण प्रतिषेध और प्रतितोष अधिनियम 2013 के प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग और श्रमायुक्त छत्तीसगढ़  द्वारा प्रत्येक प्राइवेट सेक्टर संगठन-संस्थान में इस अधिनियम के प्रावधानों का पालन कराने के लिए निर्देशित किया गया है। 

आंतरिक परिवाद समिति 

अधिनियम की धारा 4 के मुताबिक ऐसे समस्त कार्यस्थल पर जहां 10 या 10 से ज्यादा श्रमिक नियोजित हो वहां पर नियोजक द्वारा आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया जाएगा। आंतरिक परिवाद समिति में एक पीठासीन अधिकारी जो कार्यस्थल पर बड़े स्तर की महिला कर्मचारी होगी। कर्मचारियों में से कम से कम दो सदस्य महिलाओं की समस्याओं के प्रति प्रतिबद्ध हो। एक सदस्य महिलाओं की समस्याओं के प्रति प्रतिबद्ध किसी गैर सरकारी संगठन (NGO) से होंगे। 

इन नंबरों के माध्यम से दे सकते हैं सूचना

अधिनियम की धारा 6 के मुताबिक किसी संस्थानों में जहां 10 से कम कर्मचारी होने के कारण परिवाद समिति गठित न की गई हो या परिवाद नियोजक के ही खिलाफ ही शिकायत परिवाद हो तो परिवाद जिला स्तर पर गठित स्थानीय परिवाद समिति को प्रस्तुत किए जा सकेंगे। श्रम पदाधिकारी जिला  गौरेला-पेंड्रा-मरवाही द्वारा जिले के सभी औद्योगिक वाणिज्य और व्यवसायिक संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि वे एक हफ्ते के अंदर नियम के मुताबिक समिति का गठन कर श्रम पदाधिकारी कार्यालय को सूचित करें। साथ ही समिति गठन के सूचना संस्थान में सभी को सरलता से दिखाई पड़ने वाले स्थान पर चिपका कर उसकी फोटो जिला  गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के श्रम  निरीक्षक जगदीश नेटी के मोबाइल नंबर 7000103717 या कल्याण निरीक्षक दीक्षा तिवारी मोबाइल नंबर पर 7974261727 सूचित करें।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.