Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की औसत दर 0.26 प्रतिशत, सभी जिलों में एक प्रतिशत से नीचे पहुंची संक्रमण दर

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की औसत दर 5 अगस्त को 0.26 प्रतिशत रही है। इस दिन प्रदेश भर में हुए 44 हजार 399 सैंपलों की जांच में 114 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। राज्य के सभी जिलों में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे पहुंच गई है। विभिन्न जिलों में संक्रमण की दर शून्य प्रतिशत से लेकर अधिकतम 0.75 प्रतिशत है। प्रदेश के तीन जिलों बेमेतरा, कवर्धा और मुंगेली में 5 अगस्त को कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है।


लैब टेस्टिंग अनिवार्य रूप से कराने के  निर्देश 

राजनांदगांव कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्माण एजेंसियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि समयावधि खत्म होने के बाद भी कई काम अपूर्ण हैं और अनावश्यक विलंब हो रहा है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्धारित समयावधि में काम करने के निर्देश दिए और समय पर काम नहीं करने वाले ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा। उन्होनें कहा कि जनहित से संबंधित छोटे-छोटे कार्य लंबित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कार्य प्रणाली में सुधार लाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए सड़क में गड्ढों को ठीक कराएं। 

अस्पतालों की मरम्मत

शासन द्वारा निर्धारित नियमानुसार सभी निर्माण एजेंसियां 20 लाख से ज्यादा का कार्य होने पर कान्ट्रेक्टर को इंजीनियर रखने के मापदंड का पालन करें। उन्होंने कहा कि भवन, पुल और सड़क निर्माण जैसे सभी महत्वपूर्ण काम गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शितापूर्ण होना चाहिए। सभी निर्माण एजेंसी कार्यों की गुणवत्ता को परखने के लिए लैब टेस्टिंग अनिवार्य रूप से कराएं, इससे कार्य में पारदर्शिता आएगी। कलेक्टर ने CGMSE को दीपावली के पहले सभी उप स्वास्थ्य केंद्र के रंग-रोगन और सफाई का काम कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल की मरम्मत अच्छे से करें। 

आवागमन के लिए सड़क निर्माण

उन्होंने कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को इस काम की मानिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी निर्माण एजेंसी से संधारण वाले कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कार्यपालन अभियंता खैरागढ़ PWD को छुईखदान विकासखंड के संडी गांव में शासकीय स्कूल भवन का निर्माण काम ठेकेदार द्वारा ठीक से नहीं करने पर टेंडर निरस्त करने और नया टेंडर जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिन्हा ने छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुगम आवागमन के लिए सड़क निर्माण की इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन होना चाहिए। 

स्वास्थ्य केंद्रों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान

छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि 104 सड़कों का निर्माण सुदूर वनांचल क्षेत्रों में किया जा रहा है। मार्च 2022 तक यह निर्माण काम पूरा करने का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता  पीपी खरे ने बताया कि मानपुर विकासखंड के 10 पुराने कार्य प्रगतिरत हैं, वही 20 नए कार्य भी प्रगति पर है। मानपुर, अम्बागढ़ चौकी और मोहला में 3 वृहद पुल-पुलिया का निर्माण किया जा रहा है, जो मार्च 2022 तक पूर्ण हो जाएगा। कलेक्टर ने मानपुर में हमर लैब और ब्लड बैंक का निर्माण करने के निर्देश  CGMSE को दिए। औंधी में डॉक्टर के आवास के लिए स्टॉफ आवास की मरम्मत के लिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने CGMSE द्वारा बनाए जा रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। ADB के अधिकारी ने उन्हें सेतु निर्माण के संबंध में जानकारी दी। 

बैठक में ये रहे उपस्थित

कलेक्टर ने कहा कि अब वे सभी निर्माण एजेंसियों के कार्यों को मानिटरिंग पोल के माध्यम से कम्प्यूटर पर देख सकेगें। उन्होंने कहा कि इसमें संबंधित निर्माण कार्य की फोटो और वर्तमान स्टेट्स की जानकारी सभी विभाग अपडेट रखेगें। कलेक्टर ने सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता, सहायक आयुक्त आदिमजाति कल्याण विभाग, PWD खैरागढ़ और राजनांदगांव के कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन बैराज राजनांदगांव, डोंगरगांव और छुईखदान, ADB, CCRIDCL, योजना  और सांख्यिकी, CGMSC के अधिकारी उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.