Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

48 करोड़ के ड्रग्स के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, स्पेशल सेल ने की कार्रवाई

Document Thumbnail

देश में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि इसके खिलाफ कार्रवाई भी तेजी से हो रही है। इसी बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा करते हुए 4 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 12 किलो हेरोइन बरामद की है, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 48 करोड़ है। पुलिस के मुताबिक ये एक इंटरनेशनल गैंग है, जो कई सालों से भारत में ड्रग्स सप्लाई का काम कर रहा है।

फाइल फोटो

स्पेशल सेल की टीम ने ड्रग तस्करी के मामले में जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें शाहनवाज हुसैन जो कि बरेली का रहने वाला है, सचिन दिल्ली का रहने वाला है, मोहम्मद अब्दुल रजाक मणिपुर का रहने वाला है और मोहम्मद इदरीश शामिल है। स्पेशल सेल के DCP संजीव कुमार यादव की मानें तो इस गैंग का सरगना मोहम्मद अब्दुल रजाक है। पुलिस ने इनके पास से 12 किलो बहुत अच्छी क्वालिटी की हेरोइन सहित एक ट्रक, स्कूटी, कई मोबाइल फोन और कई सिम कार्ड भी बरामद किए हैं।

स्पेशल सेल चला रही अभियान

बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग तस्करी को लेकर एक अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत इससे पहले भी पुलिस की टीम करोड़ों रुपये की ड्रग्स बरामद कर चुकी है। स्पेशल सेल की टीम के पास जानकारी थी कि ड्रग तस्करी के गैंग के सदस्य म्यांमार से भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों में हेरोइन की खेप लेकर आते हैं। स्पेशल सेल की टीम को मुखबिरों से जानकारी मिली की मणिपुर से हेरोइन की एक बड़ी खेप बरेली लाई जा रही है और इस खेप को बाद में दिल्ली, उत्तर प्रदेश और देश के अलग-अलग राज्यों में सप्लाई किया जाएगा।

 गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

स्पेशल सेल की टीम के पास यह भी जानकारी थी कि मणिपुर का रहने वाला अब्दुल रज्जाक इस गैंग को चला रहा है। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि गैंग का एक सदस्य शाहनवाज हुसैन 5 अगस्त को दिल्ली में हेरोइन की एक बड़ी खेप लेकर आएगा। इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने जाल बिछाया और जब शाहनवाज हेरोइन की खेप लेकर पहुंचा तब पुलिस ने उसे दबोच लिया। शाहनवाज के साथ पुलिस ने सचिन को भी धर दबोचा। सचिन वो शख्स है जो शहनवाज से ड्रग्स लेने के लिए पहुंचा था। पुलिस ने इनके पास से 10 किलो हेरोइन बरामद की। जब इन दोनों से पूछताछ की गई तो पूछताछ में खुलासा हुआ किस गैंग का मास्टरमाइंड मोहम्मद अब्दुल रजाक है। 

तस्करों से पूछताछ जारी

अब पुलिस की टीम ने गैंग के सरगना अब्दुल रज्जाक की तलाश शुरू की और अब्दुल रज्जाक को मोहम्मद इदरीश के साथ दिल्ली के नेताजी सुभाष मार्ग पर सुनहरी मस्जिद के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से भी पुलिस को 2 किलो हेरोइन मिली। शहनवाज ने पूछताछ में खुलासा किया कि वो पिछले तीन-चार सालों से ड्रग्स की तस्करी के धंधे में शामिल है। वह मणिपुर के रहने वाले अब्दुल रजाक से हेरोइन लेता है और उसके बाद ट्रक में मणिपुर और असम के गुवाहाटी के रास्ते ट्रक के जरिए दिल्ली लेकर आता है। पुलिस के मुताबिक उसने अपने ट्रक में ड्रग्स को छुपाने के लिए अलग से जगह बनाई हुई थी। स्पेशल सेल की टीम अब इन सभी से लगातार पूछताछ कर रही है।

तस्करों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई

बता दें कि इसके पहले मार्च महीने में कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने महानगर से 7 किलोग्राम प्रतिबंधित ड्रग्स जब्त करने के साथ ही 2 कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया था। जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 35 करोड़ रु थी। दोनों तस्करों को STF ने एक खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते मध्य कोलकाता से गिरफ्तार किया था। आरोपियों की पहचान अब्दुल्ला खांडकर उर्फ मामा (45) और अकबर हुसैन (50) के रूप में हुई थी। गौरतलब है कि STF की टीम मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। साथ ही इससे जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.