Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

लगातार तीसरी बार कोरोना पॉजिटिव हुईं ये डॉक्टर, लग चुके हैं वैक्सीन के दोनों डोज

कोरोना की दूसरी लहर भारत के लिए काफी घातक साबित हुई है। हालांकि धीरे-धीरे स्थित में सुधार हो रहा है। दूसरी लहर का असर धीरे धीरे कम हो रहा है। इसी बीच मुंबई में कोरोना से संबंधित एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक डॉक्टर तीसरी बार कोरोना संक्रमित पाई गई है। चिंताजनक बात ये है कि कोरोना वैक्सीन लेने के बाद भी वह कोविड से संक्रमित हो गई है। मुलुंड इलाके की रहने वाली डॉक्टर सृष्टि हलारी बीते साल जून 2020 से लेकर अब तक तीसरी बार संक्रमित हुई हैं। वह इस साल वैक्सीन भी ले चुकी हैं। डॉक्टर का पूरा परिवार भी कोरोना की चपेट में आ गया है। जबकि उन्होंने भी वैक्सीन ले ली है। 




डॉक्टर सृष्टि हलारी के तीन बार कोरोना संक्रमित हो जाने के बाद अब उनके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए इकट्ठा किया गया है। डॉक्टर्स के मुताबिक तीसरी बार संक्रमण के पीछे कई कारण हो सकते हैं। इनमें कोरोना के वैरिएंट से लेकर इम्यूनिटी लेवल या गलत जांच रिपोर्ट भी बड़ी वजह हो सकती है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोरोना वैक्सीन लेने के बावजूद कई लोगों में कोरोना संक्रमण देखा गया है, लेकिन ऐसे मरीज जल्दी ठीक हो जाते हैं।


खुद डॉक्टर सृष्टि ने दी जानकारी 


डॉक्टर सृष्टि हलारी ने बताया कि 'पहली बार जब मैं कोरोना संक्रमित हुई तो इसलिए क्योंकि एक सहकर्मी संक्रमित पाया गया था। फिर मैंने अपनी पोस्टिंग पूरी की और PG एडमिशन एग्जाम से पहले ब्रेक लेने का फैसला किया और घर पर ही रही। जुलाई में मेरा पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया था।' वहीं सृष्टि का इलाज कर रहे डॉक्टर मेहुल ठक्कर ने बताया कि 'ऐसा संभव है कि मई में हुआ दूसरा संक्रमण जुलाई में फिर से एक्टिवेट हो गया हो। या फिर RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव आई हो।'


43 हजार 654 नए मरीजों की पुष्टि


बता दें कि देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 43 हजार 654 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि 41 हजार 678 रिकवरी और 640 मौतें दर्ज की गई। देश में मिले नए मरीजों को मिलकर एक्टिव केसों की संख्या 3 लाख 99 हजार 436 हो गई है। वहीं अब तक 3 करोड़ 06 लाख 63 हजार 147 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। जबकि अब तक कोरोना से 4 लाख 22 हजार 022 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत अब तक 44 करोड़ 61 लाख 56 हजार 659 डोज दी गई हैं।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.