Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बीवी मायके चली गई तो नशेड़ी बेटे ने मां को जिंदा जला दिया

Document Thumbnail

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम ननकठठी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नशे के आदी एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को मिट्टी तेल डालकर जिंदा जला दिया। 19 जुलाई के दोपहर की यह घटना है। पुलिस नशेड़ी पुत्र को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दी। इस बीच इलाज के दौरान 20 जुलाई की सुबह जिला अस्पताल में महिला ने दम तोड़ दिया। 





नंदिनी थाना के प्रभारी लक्ष्मण कमेटी ने बताया कि श्रीमती मधुलता वर्मा की आग से जलकर जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती होने की सूचना पर तस्दीक के लिये सहायक उपनिरीक्षक रोशन बघेल को जिला अस्पताल दुर्ग रवाना किया गया था।  न्यायिक दंडाधिकारी  दुर्ग के द्वारा  मरणासन स्थिति में दिए गए बयान में बताया कि श्रीमती मधुलता वर्मा पति कृष्ण कुमार वर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम ननकठठी वार्ड क्रमांक 17 थाना नंदिनी नगर  उनका बड़ा बेटा सूर्यकांत वर्मा पिता कृष्ण कुमार वर्मा उम्र 27 वर्ष घर पर मौजूद था। 


नशेड़ी बेटे ने मां को जिंदा जलाया


सूर्यकांत वर्मा की पत्नी विगत 5 वर्ष पूर्व से घर छोड़कर अपने मायके चली गई है तथा वह विगत 1 वर्ष से काम पर भी नहीं जाता है। इसी मानसिक तनाव के चलते सूर्यकांत नशे की गोली खाने का आदी हो गया है। दोपहर करीबन 01.30 बजे  सूर्यकांत नशे की गोली खा रहा था। जिसे मधुलता वर्मा ने नशा की गोली खाने से मना किया। इस पर सूर्यकांत अपनी मां के साथ लड़ाई झगड़ा करने लगा। इसके बाद अपनी मां को  जिंदा जला कर जान से मारने की नियत से घर के अंदर रखे मिट्टी तेल से भरा डिब्बा लाकर मधु लता वर्मा के शरीर के ऊपर मिट्टी तेल डालकर माचिस की तीली से आग लगाकर जला दिया । जिससे मधु लता वर्मा पूरी तरह से आग में झुलस गई ।  


इलाज के दौरान हुई मौत


पूरा शरीर आग में जल गया ।  घटना को  बेटी कुमारी रेणुका वर्मा ने देखा । देर रात को 9:30 बजे रिपोर्ट पर से नंदनी पुलिस के द्वारा आरोपी सूर्यकांत वर्मा के खिलाफ  भादवि की धारा 307 के तहत पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है । आज सुबह जिला अस्पताल दुर्ग में इलाज के दौरान मधु लता वर्मा मौत हो गई । पुलिस द्वारा पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया पुलिस आरोपी पुत्र के खिलाफ धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना कर रही है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.