Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पुलिस की नई पहल, ठगी का शिकार होने से इस तरह बच सकते हैं...

महासमुंद। ऑनलाइन फ्रॉड रोकने महासमुंद पुलिस एक विशेष अभियान आरंभ कर रही है। नवपदस्थ युवा पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के संयोजन में साइबर सेल को और ज्यादा जिम्मेदार बनाया जा रहा है।  वर्तमान समय में अपराधों के स्वरूप में परिवर्तन आया है। इससे निपटना पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है। आज-कल ऑनलाइन फ्रॉड बहुत बढ़ गया है। अपराधी तत्व और हैकर लोग विभिन्न एप्लीकेशन के माध्यम से नये-नये तरीके खोजकर छत्तीसगढ़ की भोली- भाली जनता को झुठे व लुभावने वादो में फंसाकर लूट रहे हैं। आम आदमी को गुमराह करके निजी जानकारी प्राप्त करके उनके बैंक खातो से पैसे उड़ा रहे हैं।  




वर्तमान में महासमुंद जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भी बैंक मैनेजर बनकर, लाॅटरी और इनाम लगने का लालच देकर, पाॅलीसी अभिकर्ता बनकर, फोन-पे, गुगल-पे, पेटीएम पर कैशबैक लालच देकर ऑनलाइन ठगी की बहुतायत शिकायत आ रही है। ऐसे अपराधों की रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा खास वेबसाइट लाॅच किया गया। जिस पर कोई भी नागरिक जो सायबर फ्राड़ का शिकार हुआ है, वह स्वयं इस पोर्टल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है। लेकिन अगर वह स्वयं शिकायत दर्ज करने में सक्षम नहीं है तो वह अपने निकटस्थ थाना या सायबर सेल के जरिये शिकायत दर्ज करा सकता है।


इस नंबर पर करें शिकायत


इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक महासमुंद दिव्यांग पटेल द्वारा इस दिशा में नवाचार करते हुए जिले में सायबर सेल कार्यालय के अंतर्गत ऑनलाइन फ्रॉड सेल  की स्थापना की गई है। जिसके अंतर्गत मोबाइल नंबर  9479230398 को आम जनता के लिए जारी किया गया है। जिसपर 24 घंटे ऑनलाइन फाईनेंशियल फ्रॉड के संबंध में आम नागरिको द्वारा फोन और वाॅट्सअप के माध्यम से सीधे सम्पर्क किया जा सकेगा।


तत्काल होगी कार्रवाई


तत्काल इस नंबर पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज कराने से सायबर सेल द्वारा तत्काल ही फ्रॉड को पकड़ने, लेनदेन को बैंक की मदद से कैंसल या होल्ड कराने की कार्रवाई की जाएगी। ताकि पीड़ित का पैसा आरोपी द्वारा आहरित न किया जा सके। और  पीड़ित को होने वाली आर्थिक क्षति से बचाया जा सके।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.