Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बिना काम के ठेकेदार को भुगतान, CMO,सब इंजीनियर, लेखपाल और RI निलंबित

मुंगेली नगर पालिका परिषद अंतर्गत परमहंस वार्ड में 300 मीटर नाली निर्माण किए बिना ही ठेकेदार को 13 लाख रुपए से ज्यादा का भुगतान किए जाने के मामले को नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री शिवकुमार डहरिया ने गंभीरता से लिया है। प्रकरण के संज्ञान में आते ही मंत्री ने नगर पालिका परिषद मुंगेली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास पाटले, उप अभियंता जोयस तिग्गा, लेखपाल  आनंद निषाद, सहायक राजस्व निरीक्षक सियाराम साहू को नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में नगर पालिका परिषद मुंगेली अध्यक्ष संतूलाल सोनकर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही पूरे प्रकरण की जांच  और दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने कलेक्टर मुंगेली को पत्र भेजा है।



गौरतलब है कि नगर पालिका परिषद मुंगेली अंतर्गत परमहंस वार्ड में होरीलाल शर्मा के घर से गार्डन की बाउंड्रीवाल होते हुए स्टेडियम तक 300 मीटर नाली निर्माण कार्य होना नहीं पाया गया। मेसर्स सोफिया कंस्ट्रक्शन एंड सप्लायर अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा को बिना काम कराए इस काम के लिए 13 लाख 21 हजार 818 रुपए का भुगतान कर दिया गया है। 


तत्काल कार्रवाई के निर्देश 


इस मामले की जानकारी लगते ही नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डहरिया ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर पालिका परिषद मुंगेली के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, उप अभियंता, लेखपाल, सहायक राजस्व निरीक्षक सहित इस प्रकरण में संलिप्त सभी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश भी जारी कर  दिया गया है। निलंबित सभी अधिकारी और कर्मचारियों का निलंबन अवधि में मुख्यालय,कार्यालय संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास, क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर नियत किया गया है।


बेमेतरा के कुंरा ग्राम पंचायत का सचिव निलंबित
 

शासकीय काम में उदासीनता और लापरवाही बरतने के कारण जिले के ग्राम पंचायत कुंरा के पंचायत सचिव पूनमचंद जांगडे़ को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने एक आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत नवागढ़ निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.