बांग्लादेशी महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म के आरोप में BSF के एक जवान को गिरफ्तार किया है। महिला गैरकानूनी तरीके से सीमा पार करके भारत में दाखिल हुई थी, जिसे लेकर पूछताछ करने की आड़ में जवान ने पश्चिम बंगाल के उत्तर-24 परगना स्थित शिविर में कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया। बता दें कि बांग्लादेश और भारत की सीमा से लगातार घुसपैठ की खबरें आ रही है और हाल में कई घुसपैठियों को गिरफ्तार भी किया गया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि गाईघाटा थाने में पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई, शिकायत के आधार पर आरोपी उप-निरीक्षक को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। अर्धसैनिक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 'घटना 27 जुलाई रात की है। घटना की जानकारी मिलते ही, जवान को निलंबित कर उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया।'