Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

जिले के सभी नगरीय निकायों में आज चलेगा सघन टीकाकरण अभियान

कोरोना संक्रमण से बचाव और संभावित तीसरी लहर को देखते हुए रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह के नेतृत्व में जिले में सभी पात्र लोगों को टीकाकृत किए जाने के लक्ष्य के साथ वृहद पैमाने पर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज यानी 26 जुलाई को जिले के सभी नगरीय निकायों में सघन टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। गर्भवती और शिशुवती महिलाएं जो अब तक वैक्सीन नहीं लगवा पाई थी, उनके लिए भी गाइडलाइन जारी किए गए हैं। इन सभी महिलाओं को भी अभियान के तहत आज टीकाकृत किया जाएगा।



CMHO एस.एन.केशरी ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गर्भावस्था के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के जोखिम को लेकर भी आगाह किया है कि सामान्य महिलाओं की तुलना में गर्भवती महिलाओं के वायरस से संक्रमित होने का जोखिम ज्यादा होता है। संक्रमण के चलते प्री-मैच्योर बच्चे के जन्म का खतरा भी बढ़ जाता है। कोविड-19 का वैक्सीन सुरक्षित और फायदेमंद है। इस वैक्सीन से मां और होने वाले बच्चे दोनों को स्वास्थ्य की सुरक्षा होगी। गर्भवती माताओं को मास्क पहनना, सामाजिक दूरी और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। केशरी ने सभी गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 का टीकाकरण करवाने के लिए अपील की है।


रायगढ़ के 34 केंद्रों में लगेंगे टीके


जिले में रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के साथ ही सभी नगरीय निकाय क्षेत्र में आज सघन टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए व्यापक तैयारी की गई है। सघन टीकाकरण अभियान के लिए रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में 34 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। प्राथमिक शाला राजीव नगर, प्राथमिक शाला धागरडीपा, आंगनबाड़ी केंद्र जोगीडीपा, आंगनबाड़ी केंद्र देवारपारा, आंगनबाड़ी केंद्र कोष्टापारा, आशा द होप पतरापाली, भूपदेव स्कूल केवड़ावाड़ी, सामुदायिक भवन दिनदयाल कॉलोनी वार्ड नं. 06, सामुदायिक भवन गोरखा, शा. मुनिस्पल स्कूल रामलीला मैदान, शा. प्राइमरी स्कूल सराईभद्दर, शा. प्राइमरी स्कूल बेलादुला वार्ड नं. 21, शा और  प्राइमरी स्कूल पंजरी प्लांट शामिल है। 


यहां लगाया जाएगा टीका


इसी तरह शा. प्राइमरी स्कूल राजीव गांधी नगर, शा.प्राथमिक शाला कौहाकुंडा, शा. स्कूल चक्रधर नगर, शा. स्कूल सहदेव पाली, रामभाठा, इंदिरा बालक स्कूल सतीगुड़ी, जतन केंद्र, मांगलिक भवन कबीर चौक, ललित पाठशाला, नेहरू प्राथमिक शाला रेल्वे बं बंगलापारा, प्राइमरी स्कूल भगवानपुर, प्राइमरी स्कूल उर्दना, प्राइमरी स्कूल विजयपुर, आंगनबाड़ी केंद्र जवाहरनगर, रविशंकर प्राइमरी स्कूल चांदमारी, सामुदायिक भवन मिमुड़ा, संत माइकल स्कूल रामभाठा, सतनाम भवन गांधी नगर, शालिनी स्कूल बोइरदादर, स्वा. सुविधा केंद्र बजरंगपारा और UPHC इंदिरा नगर शामिल है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.