Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ को सिर्फ 54.55 % रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति, धान की 41 और मक्का की 32% हो चुकी बुआई


छत्तीसगढ़ को खरीफ सीजन 2021 के लिए अब तक भारत सरकार द्वारा आवंटित कोटे के खिलाफ सिर्फ 54.55 फीसद रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति उर्वरक निर्माता प्रदायक कंपनियों द्वारा की गई है। राज्य को 6 जुलाई की स्थिति में 4 लाख 53 हजार 457 टन रासायनिक उर्वरक की प्राप्ति हुई है, जो कि आवंटित कोटे 8 लाख 31 हजार 343 टन का 54.55 प्रतिशत है।





खाद की जमाखोरी करने वालों को करें ब्लैकलिस्टेड- मुख्यमंत्री बघेल





राज्य सहकारी विपणन संघ से मिली जानकारी के मुताबिक 6 जुलाई तक की स्थिति में राज्य को 4 लाख 14 हजार 251 टन यूरिया के आवंटन के विरूद्ध मात्र 2 लाख 35 हजार 560 टन यूरिया की आपूर्ति हुई है, जो आवंटन कोटे का सिर्फ 56.86 प्रतिशत है। इसी प्रकार DAP उर्वरक 2 लाख 42 हजार 27 टन के विरूद्ध एक लाख 22 हजार 885 टन की आपूर्ति हुई है, जो आवंटन का 50.77 प्रतिशत है। NPAS उर्वरक 90 हजार 582 टन के कोटे के विरूद्ध 49 हजार 556 टन और MOP उर्वरक 84 हजार 484 टन के विरूद्ध 45 हजार 756 टन प्राप्त हुआ है।





किसानों को समितियों से घटी हुई नई दरों पर मिलेगी खाद, पहले ही खरीदने वालों को लौटाई जाएगी अंतर की राशि





खरीफ सीजन 2021 के लिए अप्रैल महीने से अब तक आवंटन के विरूद्ध रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति की कमी के चलते केंद्रीय रासायन और उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार से छत्तीसगढ़ राज्य के लिए आवंटित कोटे के अनुरूप उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह राज्य विपणन संघ द्वारा किया गया है, ताकि राज्य के किसानों को मांग के अनुरूप रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति की जा सके। रासायनिक उर्वरक निर्माता प्रदायक कंपनियों के प्रतिनिधियों को भी आवंटित मात्रा के मुताबिक राज्य को उर्वरक की आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं।





राज्य में धान की 41 और मक्का की 32% हो चुकी बुआई





राज्य में खरीफ फसलों की बुआई तेजी से जारी है। अब तक राज्य में 17 लाख 49 हजार 770 हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुआई पूरी हो चुकी है, जो कि चालू खरीफ सीजन में बोनी के लिए निर्धारित 48 लाख 20 हजार हेक्टेयर रकबे का 36 प्रतिशत है। धान की बुआई 15 लाख 13 हजार 650 हेक्टेयर में पूरी हो चुकी है, जो कि खरीफ सीजन के लिए निर्धारित लक्ष्य 36 लाख 95 हजार 420 हेक्टेयर का 41 प्रतिशत है।





बलौदाबाजार : खाद के स्टॉक में मिली गड़बड़ी, समिति प्रबंधकों को नोटिस जारी





इसी तरह राज्य में मक्का की बोनी 83 हजार 510 हेक्टेयर में की जा चुकी है, जो इस साल बोनी के लिए निर्धारित 2 लाख 58 हजार 230 हेक्टेयर के लक्ष्य का 32 प्रतिशत है। कृषि विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के सभी क्षेत्रों अच्छी बारिश के चलते खरीफ फसलों की बुआई लगातार जारी है। अनाज फसलों के साथ-साथ दलहन और तिलहन की फसलों की बुआई में भी किसान जुटे हुए हैं।





47 हजार 720 हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बोनी





अरहर की 34 हजार 450, मूंगफली की 14 हजार 780 तथा सोयाबीन की 27 हजार 580 हेक्टेयर में बोनी पूरी हो चुकी है, जो कि इस साल इन फसलों के लिए निर्धारित बुआई के रकबे के लक्ष्य का 25 प्रतिशत है। अब तक अनाज फसलों की कुल बोनी 16 लाख 5 हजार 250 हेक्टेयर रकबे में, दलहन फसलों की 52 हजार 350 हेक्टेयर में, तिलहन फसलों की बोनी 44 हजार 450 हेक्टेयर और अन्य खरीफ फसलों की बोनी 47 हजार 720 हेक्टेयर में की जा चुकी है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.