Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

स्वच्छता आधारित लघु फिल्म निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन, 1 से 2 लाख जीतने का सुनहरा मौका


जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, भारत सरकार द्वारा फिल्मों का अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्वच्छता और ODF प्लस के विभिन्न घटकों पर किए गए सर्वोत्कृष्ट प्रयासों पर लघु फिल्म का निर्माण के लिए प्रतियोगिता का आयोजन है, जिसका लक्ष्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के द्वितीय चरण के मुताबिक ODF प्लस के लक्ष्यों की प्राप्ति को तीव्र करने के लिए किया जा रहा हैं।





गैंगरेप के बाद बच्ची की हत्या, दरिंदों ने खिड़की से खींचकर दिया वारदात को अंजाम





यह प्रतियोगिता सभी भारतीय नागरिकों-ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सभी संस्थाओं-सामुदायिक संगठनों के लिए हैं। कलेक्टर बेमेतरा भोस्कर विलास संदीपान ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायतों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। यह प्रतियोगिता निम्न 2 श्रेणियों में आयोजित किया जा रहा है।





प्रथम श्रेणी:-





विषयगत श्रेणी-ODF प्लस के 6 घटकों को सम्मिलित करते हुए फिल्म का निर्माण किया जाना। विषयगत श्रेणी के अंतर्गत निम्नानुसार नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।





श्रेणी-1 (विषयगत श्रेणी)





  • जैविक अपशिष्ट प्रबंधन
  • गोबरधन
  • प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन
  • ग्रे-वॉटर प्रबंधन
  • फिकल स्लज मैनेजमेंट
  • व्यवहार परिवर्तन
  • प्रथम पुरस्कार -1 लाख 60 हजार /-
  • द्वितीय पुरस्कार - 60,000/-
  • तृतीय पुरस्कार - 30,000/-




द्वितीय श्रेणी- भौगोलिक श्रेणी।





भौगोलिक श्रेणी अंतर्गत निर्माण किए जाने वाले फिल्मों में समग्र स्वच्छता का संदेश होना चाहिए या भौगोलिक क्षेत्र जैसे ग्रामीण क्षेत्र, पहाड़ी और दूरगामी क्षेत्रों, मैदानी क्षेत्रों में ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन के समाधान संबंधित नवाचार सम्मिलित होना चाहिए। भौगोलिक श्रेणी अंतर्गत निम्नानुसार नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।





श्रेणी-2 (भौगोलिक श्रेणी)





  • मरूस्थलीय क्षेत्र
  • पहाड़ी क्षेत्र
  • तटीय क्षेत्र
  • मैदानी क्षेत्र
  • बाढ़ संभावित क्षेत्र
  • प्रथम पुरस्कार - 2,00,000/-
  • द्वितीय पुरस्कार - 1,20,000/-
  • तृतीय पुरस्कार - 80,000/-




मोबाइल फोन के माध्यम से अच्छे गुणवत्ता वाले विडियो रिकॉर्डिंग या विडियोग्राफर से फिल्म का निर्माण किया जा सकता है। फिल्म की अवधि न्यूनतम 1 से अधिकतम 5 मिनट तक होना चाहिए। फिल्म पर भाषा का कोई बंधन नहीं रहेगा, यह किसी भी प्रादेशिक भाषा पर निर्माण किया जा सकता है। प्रतियोगिता का मुख्य लक्ष्य ODF स्थायित्व को बनाए रखना और ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण सामुदायों को स्वच्छता के इस आंदोलन में जोडकर ग्राम पंचायतों को ODF प्लस बनाना है।





फिलीपींस में दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का विमान, 17 लोगों की मौत





यह फिल्म निर्माण प्रतियोगिता के अंतर्गत उत्कृष्ट फिल्म निर्माण करने वाले प्रतिभागी को चयन समिति द्वारा चयनित करते हुए राष्ट्रीय स्तर के स्वच्छता उत्सव के दौरान नई दिल्ली में पुरस्कृत किया जाएगा। फिल्म का निर्माण कर ल्वनजनइम में अपलोड करना होगा। अपलोड करने के बाद (https://innovateinida.mygov.in/sbmg.innovation.challenge) इस लिंक के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर और ईमेल ID दर्ज करते हुए नया एकाउंट बनाकर Youtube में अपलोड किए गए फिल्म के लिंक को प्रविष्टि करना होगा। प्रतियोगिता की समय-सीमा 15 अगस्त 2021 तक है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.