Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

गांव में शत प्रतिशत टीकाकरण कराने जुटे सरपंच और प्रशासनिक अधिकारी


बागबाहरा। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। ग्राम पंचायत डुमरपाली में भी टीकाकरण लगातार चल रहा है। सरकार द्वारा लगातार टीकाकरण कराया जा रहा है। कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है, इस बात को ग्रामीण अब भलीभांति समझ रहे हैं। ग्राम पंचायत डुमरपाली के प्राथमिक शाला भवन में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण कैम्प किया जा रहा है। नायब तहसीलदार राममूर्ति दीवान व जनपद पंचायत बागबाहरा सीईओ यदू भी कैम्प में पहुंच कर लोगों को टीका लगाने प्रेरित किए। 18+ के युवाओं को गांव में टीकाकरण और जन जागरूता के लिए प्रेरित किया। सरपंच नंद कुमार निषाद ने भी टीका लगवाया, व गांव के अन्य तीस लोग भी टीका लगाए, साथ ही सरपंच नंद कुमार निषाद सचिव पवन चक्रधारी, उपसरपंच लेखराम खड़िया, पंच संतोष शर्मा, तुलसी राम निषाद, पंचू राम पटेल, फेकन दीवान, चमेली नीर्मलकर, लक्ष्मी शर्मा,उर्मिला सहिस, चित्रेखा मरकंडे, जमुना दीवान, नीलम निर्मलकर व मितानिन, रोजगार सहायिका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व उपस्थित ग्रामवासी ने अपने पंचायत को सौ प्रतिशत टीकाकरण करने का संकल्प लिया। कुछ दिनों के अंदर ग्राम पंचायत डुमरपाली सौ प्रतिशत टीकाकरण के लिस्ट में आ जाएगा।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.